रामगढ़: कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा तीव्र गति से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा अलग-अलग प्रखंडों के लिए जिला स्तर पर वरीय पदाधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। जिनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां चल रहे टीकाकरण कार्यों का जायजा लिया जाता है।इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला श्री अजय कुमार रजक ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का दौरा कर वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने टीकाकरण कार्य में लगे सभी कर्मियों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया इसके साथ ही उन्होंने टीका लेने आए सभी लोगों को स्वयं टीका लेने के उपरांत अपने आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी टीका लेने के प्रति जागरूक करने की अपील की।