24.1 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025
HomeLocal NewsDumkaदुमका - उपायुक्त के निदेश पर बंद करवाया गया कराटे क्लास

दुमका – उपायुक्त के निदेश पर बंद करवाया गया कराटे क्लास

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर कराटे क्लास को बंद कराया गया। आज प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा इंडोर स्टेडियम में चलाए जा रहे कराटे क्लास को बंद कराया गया, और कराटे शिक्षक जिया राम शर्मा को सख्य हिदायत दी गई कि अगली बार सरकार के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर डीएम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। कोविड -19 गाइडलाइन के अनुसार सभी शिक्षण संस्थान, लाइब्रेरी, कोचिंग खोलने की अनुमति नहीं है। इस मौके पर बीडीओ ने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को किसी भी हाल में कराटे क्लास, समारोह या किसी भी भीड़ भाड़ वाले जगहों में ना भेजे। अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका है। इसीलिए अपने बच्चों ध्यान रखें।कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें और आस पास के लोगो को भी पालन करवाएं।

Most Popular

Recent Comments