13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - डीडीसी ने आम बागवानी के गड्ढा खुदाई कार्य का किया...

पलामू – डीडीसी ने आम बागवानी के गड्ढा खुदाई कार्य का किया निरीक्षण

उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक शेखर जमुआर ने मंगलवार को सदर प्रखंड अंतर्गत जमुने पंचायत के जमुने ग्राम में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत क्रियान्वित आम बागवानी के गड्डा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान योजना स्थल पर मजदूर कार्यरत पाये गये वहीं 2 एकड़ के पैच लगने वाले 60 फलदार पौधों के लिये गड्डा खुदाई पूर्ण कर लिया गया है।इस दौरान डीडीसी श्री जमुआर ने दो दिन में मजदूरों की संख्या बढ़ाकर शेष गड्डा खुदाई के कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।इसके अलावा उन्होंने योजना स्थल पर 24 घण्टे के भीतर योजना बोर्ड स्थापित करने की बात कही।इसके अलावा डीडीसी ने जमुने के ही लाभुक रीता देवी के खेत में दीदी बगिया योजना का भी निरीक्षण किया।इस दौरान लाभुक द्वारा बताया गया कि 6400 गमहार इमारती पौधा का बीज लगाया गया है जिसका अंकुरण भी हो गया है। निरीक्षण के दौरान सदर बीडीओ के अलावा मनरेगा से जुड़े कर्मी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments