आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति के सदस्यों एवं पत्थर व्यवसायियों के साथ पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई।■पर्यावरण संवर्धन के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं….: उपायुक्त बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा की आने वाले समय में पर्यावरण संवर्धन से संबंधित ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है जैसा कि देखा जा रहा है लोग बड़े पैमाने पर प्रकृति का क्षरण कर रहे हैं,परंतु पर्यावरण संवर्धन से संबंधित कोई बड़ा कदम नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में हम सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण,प्राकृतिक संसाधनों का सीमित उपयोग, प्राकृतिक जल संसाधनों का संरक्षण, वन संरक्षण वन्य जीव जंतु का संरक्षण, और जलीय जीवों के संवर्धन के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण के कारण हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों से स्वयं को बचाने के लिए हम सबको साथ मिलक अमूल-चूक परिवर्तन करने की जरूरत है।■ इकोसिस्टम से छेड़छाड़ और अवैध गतिविधियों के कारण हो सकती है कार्यवाही।पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कहा एनएमसीजी एक्ट के तहत गंगा तटों या गंगा नदी के आसपास अवैध माइनिंग एक्टिविटी को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया। इसी संबंध में उन्होंने सभी क्रशर मालिकों को निर्देश दिया कि गंगा तटों के आसपास से पत्थर ढुलाई हेतु गुजरने वाले ट्रकों को ढकना सुनिश्चित कराएंगे जिससे ट्रकों से धूल बाहर ना आ सके।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की किसी भी गतिविधि का उल्लंघन करने पर संबंधित क्रशर मालिक पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी कृष्ण मालिकों से कहा कि वह किसी भी माइनिंग गतिविधियों के तहत इकोसिस्टम से कोई छेड़छाड़ ना करें जिससे पेड़-पौधे जीव जंतु या मनुष्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने सभी क्रशर मालिकों से कहा कि आप अपने क्रशर प्लांट को मुख्य रेलवे स्टेशन रिहायशी इलाको या प्राकृतिक संसाधनों से 500 मीटर की दूरी पर स्थापित करेंगे तक साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करेंगे की उनके क्रेशर से निकलने वाले धूल या गाद से जनजीवन प्रभावित ना हो रहा हो।■ क्रशर मालिकों को 1 लाख वृक्ष लगाने का मिला है लक्ष्य..बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने संबंधित विभिन्न क्रशर प्लांट के मालिकों से कहा कि माइनिंग हेतु जितने भी पेड़ काटे गए हैं उन से 10 गुना पेड़ लगाए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस वर्ष 10 लाख पेड़ लगाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है जिसमें क्रेशर प्लांट को 1 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी संबंध में जिला प्रशासन द्वारा पेड़ लगाने के इच्छुक क्रशर मालिकों से कहा प्रशासन की ओर से उन्हें जगह भी चिन्हित कर दिया जाएगा जिस पर वह अपनी सुविधा तथा इच्छा अनुसार वृक्षारोपण करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि गुमानी नदी के पास बहुत बड़ा हिस्सा है,जिस पर वृक्षारोपण किया जा सकता है अतः क्रशर मालिक अपने स्तर से उन जगहों पर वृक्ष लगवा सकते हैं, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा उन्हें पौधे भी उपलब्ध कराया जाएगा परंतु क्रशर मालिक यह ध्यान रखेंगे कि वृक्षारोपण के उपरांत पेड़ पौधों की पूरी तरह फेंसिंग एवं देखभाल उनकी जिम्मेदारी है।इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि प्रतिदिन क्रेशर की क्षमता के आधार पर प्लांट मालिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर क्रशर मालिक अपने क्रशर प्लांट से सड़क मार्ग तक जाने के लिए आम जनता के सड़क का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी मरम्मती की जिम्मेदारी भी संबंधित प्लांट की ही होगी।■ ध्यान रहे मुख्य सड़क रेलवे स्टेशन प्राकृतिक स्रोतों से 500 मीटर की दूरी पर अवस्थित हो क्रशर प्लांट…: उपायुक्त राम निवास यादवपर्यावरण समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को रेलवे स्टेशन के समीप जो भी कृष्ण प्लांट अवस्थित हैं उन्हें तत्काल बंद करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि रेलवे हाईवे किसी भी जल संसाधन के 500 मीटर के बाद ही क्रशर प्लांट को अवस्थित कराया जाना है,अगर कोई भी क्रशर प्लांट इसका उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसे तत्काल बंद कर दिया जाएगा।■ माइनिंग से निकलने वाले वेस्ट का मनुष्य पर ना पड़े प्रतिकूल प्रभाव… वन प्रमंडल पदाधिकारी।बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने सभी से कहा कि खनन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी आपकी है ऐसे में वन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से आप सभी को जो भी पेड़ उपलब्ध कराए जाएंगे तथा जो भी जगह चिन्हित किया जाएगा वहां आप सभी पौधा लगाते हुए अपने अपने लोगों की फेंसिंग तथा पेड़ पौधों की उचित देखभाल करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वैसे माइनिंग प्लांट जो पहाड़ की चोटी पर या वैसे मुख्य प्राकृतिक स्त्रोतों के समीप स्थित है उनकी जिम्मेदारी है कि वह माइनिंग प्लांट से निकलने वाली धूल और गार्द को ढके तथा सही जगह पर डंप करें ताकि इसका प्रभाव आम लोगों पर ना पड़े।■उपायुक्त की अपील ‘चलो वैक्सीन के साथ साथ पौधे लगाएं’पर्यावरण समिति के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार कोरोनावायरस हमारे लिए वैक्सीन महत्वपूर्ण है ठीक उसी प्रकार हमारे जीवन के लिए पर्यावरण का संवर्धन भी बेहद आवश्यक है इसलिए आम लोगों से जिले वासियों से आग्रह है कि वह निश्चित रूप से अपने स्तर से पौधा लगाएं और खुद को वैक्सीनेट करें। उन्होंने कहा कि जिलेवासी पौधा रोपण करते हुए अपनी तस्वीर भी साझा कर सकते हैं उनकी तस्वीर से सभी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा अगर हम सभी अपने अपने स्तर से पौधे लगाएं एवं पौधों की देखभाल करें तो आने वाला समय हरा भरा तो होगा ही साथ ही हमें भरपूर ऑक्सीजन मिलेगा और हमारी इम्यूनिटी भी मजबूत रहेगी।साथ ही उपायुक्त श्री यादव ने व्यक्तिगत स्तर संस्था संगठन एवं एनजीओ से अपील की है कि वह आगे आए एवं जिला स्तर पर पेड़ लगाने हेतु आवेदन दें ताकि हम उन्हें पौधे उपलब्ध करा सके…..।