24.1 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025
HomeLocal NewsDumkaदुमका - एसओपी का उल्लंघन करने पर, दुकानों से वसूला गया जुर्माना

दुमका – एसओपी का उल्लंघन करने पर, दुकानों से वसूला गया जुर्माना

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी द्वारा शाम 4:00 बजे के बाद पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान टीन बाजार चौक, पटवारी गली, दुधानी चौक, मारवाड़ी चौक, अग्रेसन भवन रॉड आदि स्थानों पर जांच के दौरान सियाराम सोल्टी दुकान, कृष्णा ऑटो, बाबा स्टोर और मिठाई दुकान खुला पाये जाने पर 3500/- रुपये जुर्माना वसूले गए। इसके अतिरिक्त प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों द्वारा टावर चौक, दुधानी, लखिकुंडी चौक और शिव पहाड़ चौक में वाहन व मास्क जांच अभियान चलाया गया। अभियान को लेकर कहा गया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलावासियों को सावधान रहने की आवश्यकता है। लोग अनावश्यक अपने घरों से नहीं निकलें। घर से जब भी निकले कोविड के नियमों का पालन करें, मास्क अवश्य पहने। लोगों को कोरोना के विरुद्ध जागरूक करने, मास्क पहनकर हीं घरों से बाहर निकलने की प्रवृति को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मास्क और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने की अनिवार्यता के प्रति सजग करना है। इसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। इसी क्रम में आज 45 व्यक्तियों से6800/-रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

Most Popular

Recent Comments