जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने पलामू वासियों से राज्य सरकार द्वारा लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की सभी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.उन्होंने जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया है.उपायुक्त ने कहा कि राज्य एवं जिले में कोविड-19 के संभाव्य प्रसार में कमी जरूर आयी है,संक्रमण कम हुए हैं लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है.उन्होंने कहा कि देश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों एवं कई शोधों से कोरोना के संभावित तीसरी लहर की आशंका जतायी गयी है ऐसे में हम सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है.कोरोना के संभावित तीसरी लहर को रोकेगा आपकी सतर्कता: उपायुक्तउपायुक्त ने कहा कि राज्य एवं जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका जतायी गयी है लेकिन जिले वासी अगर कोरोना के सभी गाइडलाइन का पालन करेंगे,पूरी सतर्कता बरतेंगे तो निश्चित ही आपकी सतर्कता कोरोना के तीसरी लहर को जिले में आने से रोकेगा। मास्क फ्री चेहरे पर मुस्कान चाहते हैं तो दूसरे लोगों को भी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन का पालन करने हेतु प्रेरित करें: उपायुक्तउपायुक्त श्री रंजन ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में अगर आप सभी अपने चेहरे पर मास्क फ्री मुस्कान लाना चाहते हैं तो खुद तो स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन का पालन करें ही साथ ही अपने स्तर से दूसरे लोगों को भी इसका पालन करने हेतु प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि सबकी सहभागिता एवं सतर्कता से ही कोरोना के संभावित तीसरी लहर को रोका जा सकता है साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने की भी अपील की कहा कि टीकाकरण से संक्रमण के खतरे से बचा जा सकता है.इसलिए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका जरूर लें.उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों, संस्थानों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत वक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।