16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - सदर अस्पताल में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत...

बोकारो – सदर अस्पताल में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई

बोकारो -विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज दिनांक 11 जुलाई, 2021 को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एन.पी. सिंग के द्वारा बोकारो सदर अस्पताल के सभागार में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम दिनांक 11 जुलाई से 24 जुलाई, 2021 तक चलने वाले परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा के तहत जिले के आम नागरिकों को जनसंख्या नियंत्रण हेतु जागरूक किया जाएगा। इसके लिए परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता तथा जनसंख्या नियंत्रण हेतु एनएसभी एवं महिला बंध्याकरण जैसे कार्य भी किये जायेंगे।*■ दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की ओर अवश्य ध्यान दें-*उपाधीक्षक डॉ एन.पी. सिंग ने कहा कि विश्व में जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिले में परिवार स्वास्थ्य मेला पकवाड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत बोकारो सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में शुरुआत किया गया। इसके लिए सेविका एवं सहिया के द्वारा लोगों को जनसंख्या नियंत्रण हेतु जागरूक किया जाएगा। जनसंख्या दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की ओर अवश्य ध्यान दें तथा जनसंख्या नियंत्रण में अपना योगदान भी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि विश्व के कई देशों के सामने एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है। साथ ही कहा कि भारत की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। अगर लोग अब भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तो वह दिन दूर नहीं जब भारत नंबर एक पायदान पर खड़ा होगा जाएगा। *■ स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बनाएं-*उपाधीक्षक डॉ एन.पी. सिंग ने कहा कि भारत में जनसंख्या वृद्धि के मुख्य कारण उच्च जन्म दर, न्यूनतम मृत्यु दर, अशिक्षा एवं अज्ञानता, बाल विवाह, अंधविश्वास प्रमुख हैं। उन्होंने ने आम लोगों से अपील की और कहा कि *लोग जनसंख्या नियंत्रण करने में सहयोग करें तथा स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बनाएं।**■ जनसंख्या नियंत्रण हेतु एनएसभी, महिला बंध्याकरण, ओसीपी, अंतरा, कंडोम तथा आईयूसीडी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है-*उपाधीक्षक डॉ एन.पी. सिंग ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस, 2021 का थीम है *” अधिकार और विकल्प उतर है, चाहे बेबी बूम हो या बस्त, प्रजनन दर में बदलाव का समाधान सभी लोगो के प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों को प्राथमिकता देना है ।”* परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा के दौरान लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा सभी स्वस्थ्य केंद्रों के लिए जनसंख्या नियंत्रण हेतु एनएसभी, महिला बंध्याकरण, ओसीपी, अंतरा, कंडोम तथा आईयूसीडी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थाई साधन में एनएसभी एवं महिला बंध्याकरण की सुविधा प्रदान की जाती है। वही अस्थाई साधन में अंतरा इंजेक्शन का महत्वपूर्ण स्थान है। इसे प्रत्येक तीन माह में एक बार दिया जाता है। इसके माला-डी, एनएसभी, आईयूसीडी, आई पिल एवं कंडोम मुख्य साधन है। उन्होंने बताया कि जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा में फैमिली प्लानिंग हेतु महिलाओ के लिए 3350 एवं पुरुषों के लिए 176 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही *पुरुष नसबंदी कराने वाले को सरकार की तरफ से 2000/- रुपये एवं उत्प्रेरक को 300/- रुपये। वहीं महिला बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को 1400/- रुपये तथा उत्प्रेरक को 200/- रुपये सरकार के तरफ से दिया जाएगा।* *कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के श्री पवन कुमार, श्रीमती पूनम कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।*

Most Popular

Recent Comments