12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह - जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता होगी सुनिश्चित

गिरिडीह – जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता होगी सुनिश्चित

वर्तमान में झारखंड राज्य सहित पूरा देश कोरोना संक्रमण से प्रभावित है। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव उचित प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के संभावित तीसरे वेब को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को द्रुत गति के साथ सुदृढ़ एवं सुगम बनाया जा रहा है। संक्रमण के संभावित तीसरे वेब से निपटने हेतु जिला प्रशासन लगातार चिकित्सीय सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुगम बनाने में लगा हुआ है। इसी क्रम में आज कार्यलाय प्रकोष्ठ में कोविड-19 के मद्देनजर आवश्यक जरुरते व ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के उचित प्रयासों को लेकर बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में पीएम केयर्स फंड से बनने वाले पीएसए ऑक्सीजन प्लांट व कोविड-19 के दौरान उपयोग होने वाली आवश्यक जरुरते की भरपाई व स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं सुगम बनाने पर बल दिया गया।सदर अस्पताल, सीएचसी बगोदर एवं ए.एन.एम बरहमोरिया में पीएम केयर्स फंड की मदद से PSA Plant का निर्माण कराया जाएगा, जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा द्रुत गति से कार्यों को संपादित किया जा रहा है। पीएम केयर्स फंड की मदद से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयत्रों की स्थापना की जाएगी। इन संयत्रों से जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता को बल मिलेगा। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी एवं तीसरी लहर में संक्रमित मरीजों के उपचार में निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करना जिला प्रशासन के समक्ष एक बड़ी चुनौती है। वर्तमान में आकस्मिक चुनौतियों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा डी-टाइप जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर एवं बी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। परंतु यह आवश्यक है कि ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए दीर्घकालीन योजना बनाते हुए ऑक्सीजन टास्क फोर्स के निदेशों के अनुसार सभी अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का इंस्टॉल होना अति आवश्यक है। इस बाबत सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेश दिया गया है कि इन संयंत्रों को जल्द से जल्द क्रियान्वित करते हुए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया जाय, जिससे कि जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

Most Popular

Recent Comments