रांची – झारखंड में अब पथ निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों में भी झारखंडी संवेदकों को ही 25 करोड़ तक की ठेकेदारी, हेमंत सरकार लाएगी प्रस्ताव :झारखंड में भवन निर्माण विभाग में झारखंडी ठेकेदारों को ही 25 करोड़ तक के निर्माण कार्य की मंजूरी के बाद अब राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पथ निर्माण समेत अन्य विभागों में भी झारखंडी संवेदकों को ही 25 करोड़ तक के कार्यो की मंजूरी दे सकती है. हेमंत सरकार इसे लेकर जल्द प्रस्ताव ला सकती है. इससे पहले सूबे की हेमंत सरकार ने भवन निर्माण विभाग में 25 करोड़ तक के काम झारखंडी ठेकेदारों से कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद झारखंड के स्थानीय ठेकेदारों को ना सिर्फ असीमित मौके मिलेंगे, बल्कि राज्य के स्थानीय युवाओ को ज्यादा रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे. इससे पहले झारखंड में भवन निर्माण विभाग के ज्यादातर ठेके दुसरे राज्यों के ठेकेदारों को ही दिए जाते थे. इस तरह की व्यवस्था लागू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है । न्यूज़ सोर्स गिरिडीह समाचार