18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - 68 सेशन साइटों पर कोविड टीकाकरण का दिया जाएगा दूसरा...

बोकारो – 68 सेशन साइटों पर कोविड टीकाकरण का दिया जाएगा दूसरा डोज कल

सोमवार शाम उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि मंगलवार को जिले के 68 सेशन साइटों पर कोविड का टीका लगाया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारी विभाग द्वारा सुनिश्चित कर ली गई है। जिले के सभी शहरी/ ग्रामीण/ प्रखंड क्षेत्रों में कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। आमजन टीका के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। अपराह्नन 5:00 बजे के बाद अगले दिन टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है। उपायुक्त श्री चौधरी ने टीकाकरण कार्य में लगे सभी वैक्सीनेटरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण कार्य में आम लोगों का सहयोग करने का निर्देश दिया है। सेशन साइटों पर पहुंचने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण करें और उन्हें सुरक्षित टीका लगाएं। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उपायुक्त ने टीकाकरण कार्य की मॉनिटरिंग *सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक* को करने का निर्देश दिया। साथ ही टीकाकरण के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए भी सक्रियता बढ़ाने को कहा। जिले में इन सेशन साइटों पर होगा टीकाकरण *बोकारो स्टील सिटी : 13* बोकारो स्टील सिटी के पुस्तकालय मैदान में 09 सेशन साइटों पर । बोकारो स्टील सिटी के बोकारो क्लब वन एवं बोकारो क्लब टू में। बोकारो स्टील सिटी के जीजीपीएस बोकारो एवं सेंट जेवियर बोकारो स्थित सेशन साइटों में। ======================== *गोमिया प्रखंड : 07* पंचायत साड़म पूर्व गोमिया, पंचायत साड़म पश्चिम गोमिया, पंचायत सरहचिया गोमिया, पंचायत ललपनचयतिया गोमिया, पंचायत हजारी गोमिया, एसडीएम तेनुघाट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया । ======================= *चंदनकियारी प्रखंड : 04* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी 2.0, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी 3.0 एवं भोजुडीह रेलवे स्टेशन । ======================== *पेटरवार प्रखंड: 06* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार, पंचायत सदमाकला, पंचायत दारिद, पंचायत उत्तरसारा, पंचायत मायापुर, पंचायत ओरडाना । ======================== *चास प्रखंड : 10* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास वन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरा चास, एस डी बालीडीह, पीएचसी पिंड्राजोरा, पंचायत खामरबेंडी, पंचायत तुरीडीह, पंचायत बाबूडीह, अटल क्लीनिक 17, उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैलाश नगर, झोपुड़ी कॉलोनी । ======================== *कसमार : 06* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैराचातर, एच एस सी मुरहुलसुदी, स्वास्थ्य उप केंद्र बगदा, स्वास्थ्य उप केंद्र सिंहपुर, स्वास्थ्य उप केंद्र टैंगटोना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार । ======================== *बेरमो प्रखंड : 12* स्वास्थ्य उप केंद्र गोविंदपुर, एडीपी एचसी रटारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो, आरएच करकागली, एसडीएच बेरमो, ऑफिसर क्लब कथारा, पंचायत कुड़पनचायतिया, पंचायत बेरमो पूर्व, पंचायत जारंगडीह उत्तर, पंचायत तारमी, पंचायत टूरियो, पंचायत रंगामटिया पश्चिम । ======================== *नावाडीह प्रखंड : 06* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह, पंचायत भेंड्रा, पंचायत मध्य तेलो, पंचायत नरा, पंचायत तारानारी, पंचायत तरंगा ।======================== *जरिडीह प्रखंड : 04* पंचायत तांतरी दक्षिण,पंचायत कुटरी जरिडीह, पंचायत तांतरी उत्तर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरिडीह ।

Most Popular

Recent Comments