समाहरणालय परिसर से मंगलवार को *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर आदि* ने हरी झंडी दिखाकर पांच जागरूकता रथ को रवाना किया। यह रथ *जिले के विभिन्न प्रखंडों के भ्रमण कर आम लोगों को वज्रपात से बचाव एवं कोविड टीकाकरण को लेकर जागरूक करेगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार बोकारो एवं वर्ल्ड विजन इंडिया ए.पी बोकारो की यह संयुक्त पहल है। मौके पर *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने कहा कि सांकेतिक रूप से आज पांच जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। इसमें दो रथ वज्रपात से बचाव को लेकर आम लोगों को जागरूक करेगी। जिले में वज्रपात की घटनाएं काफी होती है, पिछले दो वर्षों में वज्रपात से काफी जान माल की क्षति हुई है। इसलिए यह जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है। आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। वहीं, कोविड टीकाकरण भी जिले में चल रहा है। *कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करने के लिए भी लोगों को जागरूक करने* के उद्देश्य से तीन रथ को रवाना किया गया है। यह रथ भी सभी प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी। मौके पर *जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, वर्ल्ड विजन के रुबेन चौहान, अनिल कश्यप, नितिन निहाल, दीपक तिग्गा, कृपावरम, फुलेन्द्र रविदास , सुधीर लकड़ा, एस्तेररानी, इन्द्र्कला कुमारी, बुबाई हालदार,संतोष किस्कू, मिल्टन खलखो आदि उपस्थित थे