चक्रवातीय तूफान यास के दौरान हुई भारी वर्षा के बाद साहिबगंज जिले के शहरी इलाकों में जलजमाव को देखते हुए, पानी के बहाव के रास्ते में पड़ने वाले सभी अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को हटाए जाने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है।इस दिशा में उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार कई जगहों पर नाले का चौड़ीकरण, नालो कि दोबारा खुदाई, नालों की साफ सफाई की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को हटाने पर लगातार कार्यवाही करता नजर आ रहा है। इसी संबंध में आज अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती की उपस्थिति में धोबी झरना के जल प्रवाह में पड़ने वाले अवैध निर्माण को तोड़ा गया।अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज ने अपनी उपस्थिति में अमीन से नापी कराते हुए वैसे स्थान जो जल प्रवाह के रास्ते में हैं एवं अवैध निर्माण के तहत आ रहे थे, उन्हें ध्वस्त करवाया।इसी क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा है कि वैसे लोगों को आगाह किया जाता है जिन्होंने जल प्रवाह के रास्ते में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण किया है या सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है। उन सभी लोगों के निर्माण को जिला प्रशासन की ओर से ध्वस्त किया जाएगा तथा उन पर आवश्यक कार्यवाई भी की जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से कहा कि वह जल प्रवाह के रास्ते में अतिक्रमण कर निर्माण न करें तथा नालों में कूड़ा कचरा प्रवाहित ना करें, जिससे आगे चल कर नाला जाम एवं जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो।