समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने *प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना* को लेकर कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को *पूर्व से प्राप्त सूची का सत्यापन कराते हुए कल्याण विभाग* को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं, यह भी प्रमाण पत्र देने को कहा कि योजना में शामिल होने वाले *छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करने में विभाग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन किया* गया है। साथ ही *अहर्ता पूर्ण करने वाला कोई भी छात्र – छात्रा का नाम छूटा नहीं है।* उन्होंने सरकारी सहायता प्राप्त सभी स्कूलों का सत्यापन भी करने का निर्देश दिया। इस कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने को कहा। *जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रवि शंकर मिश्रा* को पिछले वर्ष प्री मैट्रिक में कितने छात्र – छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई थी। उसका विवरण प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही कई अन्य दिशा-निर्देश भी दिए । *मौके पर उपस्थित बैंक प्रतिनिधि को छात्रों का आधार मैपिंग कार्य को अविलंब* पूरा करने को कहा। बैठक में *उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार* समेत अन्य उपस्थित थे।