जिले में सड़क सुरक्षा को कम करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के प्रतिनिधियों द्वारा शहर थाना के कई चौक-चौराहों पर यह अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी रूद्रानंद सरस ने कई वाहनों की जांच की जिसमें कई वाहन चालक बगैर हेलमेट पहने वाहन चला रहे थे ऐसे सभी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी वहीं बिना इंसुरेंस व आरसी वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गयी।शहर थाना अंतर्गत कुल 16 वाहन चालकों से 31,500₹ की वसूली की गयी।वहीं छतरपुर एवं हरिहरगंज थाना क्षेत्र में भारी वाहनों के कागजातों की भी जांच की गयी जिसमें 12 वाहनों से दण्ड के रूप में 1 लाख दो हज़ार दो सौ पांच रुपये की वसूली की गयी।इधर,शनिवार को पाटन थाना क्षेत्र में टैक्स डिफॉल्टर वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। इस दौरान परिवहन कार्यालय के प्रधान सहायक के द्वारा कई वाहनों को जब्त किया गया।