उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशन में आज नया परिसदन के आसपास एवं विकास भवन स्थित सड़क के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया।स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उपायुक्त रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने श्रमदान करते हुए उग आये झाड़ जंगलों की सफाई की। सभी ने सड़क किनारे खर-पतवारओं को काटते हुए सड़क भी साफ किया।इस दौरान उपायुक्त ने पहाड़ों से उतरने वाले पानी के लिए बनाये गए नाले का जायज़ा लेते हुए स्वयं नालों का निरीक्षण किया।मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने नाले में उतर कर झाड़ जंगलो की सफाई की इस दौरान उनके साथ जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने भी सहयोग करते हुए जंगलों को काटा।इसके अलावे उपायुक्त ने नगर परिषद के कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि नाली में जमे हुए कचरे को साफ़ कराते रहें, जिससे भारी बारिश में भी आसानी से पानी निकल सके तथा पानी बहाव के रास्ते में कोई रुकावट ना आए।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य है कि लोग साफ सफाई के प्रति जागरुक हों एवं अपने आसपास साफ सफाई रखें। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने स्तर से अपने घर अथवा कार्यालय के आसपास निरंतर अंतराल पर साफ सफाई करता रहे तो जिले में कहीं भी कूड़ा कचरा देखने को नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में देखा जाता है कि झाड़ जंगल उगा आते हैं जिसकी वजह से जल जमाव की समस्या देखी जाती है, अगर हर व्यक्ति यह निश्चित करें कि वह अपने आसपास नालों की साफ-सफाई कराता रहे तो भी समस्या दूर हो सकती है इसके साथ-साथ नालों की साफ-सफाई एवं कीटनाशक छिड़काव करे तो रोग उत्पन्न करने वाले मच्छर मक्खी भी नहीं बनेंगे। इससे विभिन्न स्वास्थ लाभ भी मिलेगा।उपायुक्त ने इस अवसर पर आम जनता से अपील कि वह ऐसे स्वच्छता अभियान को सकारात्मक रूप में लेते हुए अपने आस पड़ोस भी ऐसा ही कार्यक्रम चलाएं एवं सामुहिक सहयोग से अपने तथा समाज को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।