दिनांक 22 जुलाई 2021 को उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन, उप विकास आयुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज तथा सहायक समाहर्ता- सह- प्रशिक्षु आईएएस श्री आशीष अग्रवाल सतबरवा प्रखंड पहुंचे। पदाधिकारियों ने प्रखंड में चल रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सतबरवा प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त प्रखंड पदाधिकारियों एवं वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड में चल रही सभी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित अन्य योजनाओं के लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने 14वें एवं 15 में वित्त के अंतर्गत प्रखंड में चलाई जा रही योजनाओं की वस्तुस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। समीक्षा के क्रम में वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त को योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को जल्द दूर कर योजनाओं को पूर्ण किया जाएगा।सतबरवा प्रखंड में भ्रमण के दौरान उपायुक्त सहित जिले के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने मलय डैम का भी दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मलय डैम में पर्यटन की अपार संभावना है। योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसे विकसित करना हमारी प्राथमिकता है। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन, उप विकास आयुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज, प्रशिक्षु आईएएस-सह- सहायक समाहर्ता श्री आशीष अग्रवाल के अलावा जिला खेल पदाधिकारी, जिला पर्यटन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतबरवा, अंचल अधिकारी सतबरवा, मुखिया, प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि, पंचायत सेवक रोजगार सेवक तथा अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।