16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - वैक्सीनेशन एवं सैंपल जांच में प्रगति हेतु टास्क फोर्स की...

साहिबगंज – वैक्सीनेशन एवं सैंपल जांच में प्रगति हेतु टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में कालाजार एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति हेतु डिस्ट्रिक्ट टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई।■कांटेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा……समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि कोरोना संक्रमण की प्रथम एवं द्वितीय लहर में साहिबगंज से संक्रमित व्यक्तियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रति केस के अनुसार 8.89% लोगों का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेस किया गया।इसी संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमण की दोनों लहर के दौरान वृहद पैमाने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई थी उसी प्रक्रिया को जारी रखते हुए आने वाले संभावित तीसरी लहर में भी संबंधित पदाधिकारी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग जारी रखेंगे।इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने पिछले 10 दिनों मे कोरोना संक्रमण मरीजों की जानकारी ली। उन्होंने पिछले 7 दिनों में प्रखंड वार कहां-कहां कितने संक्रमित मामले प्रकाश में आए हैं, इसकी समीक्षा करते हुए उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं उन स्थानों पर जहां संक्रमित मरीज पाए गए हैं संबंधित स्थानों पर संक्रमण की रोकथाम हेतु कराए गए उपाय की समीक्षा की।■ पॉजिटिव रेट की समीक्षा एवं आवश्यक निर्देश….इसके अलावा उपायुक्त श्री यादव ने प्रखंडवार पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रेट की समीक्षा करते हुए जीन स्थानों पर संक्रमित मरीजों का मामला प्रकाश में आया है वहां ज्यादा से ज्यादा सैंपल जांच करते हुए उन इलाकों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही ट्रू नेट, रैट एवं आर्टीपीसीआर के माध्यम से हुए जांच में पाए गए संक्रमित मरीजों की जानकारी ली।इस दौरान संक्रमण की प्रथम लहर एवं द्वितीय लहर में प्रखंड वार मरीजों की संख्या एवं अनुपात में अंतर से संबंधित समीक्षा भी की गयी।■ सैंपल जांच की समीक्षा……समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने 7 जुलाई से 18 जुलाई तक निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुरूप किए गए सैंपल जांच की समीक्षा।समीक्षा के क्रम में बताया गया कि उक्त अवधि में 11550 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट करने का लक्ष्य दिया गया था जिसके लिए विरुद्ध 10075 लोगों का सैंपल जांच किया गया है वही ट्रू नेट के माध्यम से 5060 लोगों का सैंपल जांच और रैट के माध्यम से 2421 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जबकि रैट के माध्यम से 11320 लोगों के सैंपल जांच किये गए।जिले में कुल 29210 लोगो के सैंपल जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके विरुद्ध 23816 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया।■ कितने लोगों का हुआ अभी तक टीकाकरण…. बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कोविड-19 टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में बताया गया कि हेल्थ केयर वर्कर्स में 4993 स्वाथ्य कर्मियों ने अपनी प्रथम डोज़ का टीका तथा 3162 स्वास्थ्य कर्मियों ने द्वितीय डोज़ का टीका ले लिया है।फ्रंटलाइन वर्कर्स में 15530 लोगों ने प्रथम चरण का वही 7424 लोगों ने दूसरे चरण का टीकाकरण करवा लिया है।18 से 45 वर्ष आयु के लोगों में से 96248 लोगों ने प्रथम चरण का तथा 1874 लोगों ने द्वितीय चरण का अपना टीकाकरण करवा लिया है।45 से 60 वर्ष वर्ग आयु में 43385 लोगों ने पहला तथा 8439 लोगों ने अपना दूसरा डोज़ ले लिया है।60 वर्ष से ऊपर के लोगों में से 34709 लोगों ने अपना पहला तथा 9318 लोगों ने अपना दूसरा डोज़ ले लिया है।इसके साथ ही जिले में पुल 194865 लोगो ने कोविड 19 का पहला और 30117 लोगों ने दूसरा डोज़ भी पूरा कर लिया है।समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को एवं एमओआईसी को समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेशन में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर करें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं।इसके अलावा उन्होंने 18 से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए अपनी पहुंच बढ़ाने एवं सुदूरवर्ती इलाकों में भी टीकाकरण की सुविधाओं को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।अब तक जिले में टीकाकरण के लिए कुल 224982 सेशन साइट चलाए गए जिसके माध्यम से 122356 पुरूष एवं 102638 महिलाओं को कोविड-19 की वैक्सीन मिली है।बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने सभी सहिया-सेविका, पीडीएस डीलर, दुकानदारों, निजी या सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों एवं उनके परिवार जनों का निश्चित रूप से टीकाकरण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।◆तीसरी लहर सुरक्षा हेतु उपाय….बैठक में संक्रमण की तीसरी लहर से सुरक्षा हेतु किये जाने वाले उपायों पर चर्चा की गई। इसी संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी चेक नाका पर आवाजाही करने वाले लोगों की सैंपल जांच करने, विभिन्न माध्यम से सैंपल जांच हेतु निर्धारित किए गए लक्षण पर डटे रहने एवं लक्ष्य से कम जांच ना करने, संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।इसके अलावा उन्होंने वैसे जगह जहां ज्यादा संक्रमित मरीज पाए गए हैं उनकी मैपिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग की गति बढ़ाते हुए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का 24 घंटे के दौरान कॉन्ट्रैक्ट ट्रेस करने, जिला स्तर पर सघन पैमाने पर मास्क जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।★इस दौरान मोबाइल वैक्सीनेशन वैन की समीक्षा भी की गई साथ ही अधिक भीड़ होने वाले जगहों में कोविड टेस्टिंग कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया । उपायुक्त ने हाट बाजार में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करना एवं कोविड अनुरूप व्यवहार पालन कराना सुनिश्चित कराने और प्रखंड विकास पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में काम करते हुए मजदूरों को कैंप लगाकर वैक्सीन देने का भी निर्देश दिया।■ कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए सभी रहें सतर्क…बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन साथ ही प्रखंड स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों को तीसरी लहर से बचाव हेतु सतर्क रहने की आवश्यकता है। सभी आपसी समन्वय से तीसरी लहर को देखते हुए सभी सुविधाओं का आकलन कर लें और तैयार रहें ताकि तीसरी लहर में संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। इसके लिए वृहद पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसे और अधिक गति देने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल टेस्ट किए जाएं ताकि संक्रमण के पहले चरण में ही संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उनका उचित उपचार किया जा सके।■जिले में 2 अगस्त से कालाजार से बचाव हेतु छिड़काव…..बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने कालाजार की समीक्षा की।इस दौरान बताया गया कि,जिले में 2 अगस्त से कालाजार से बचाव हेतु छिड़काव किया जाएगा जिसमे 46 छिड़काव दल काम करेंगें।बैठक के दौरान बताया गया कि प्रखंड कालाजार पर्यवेक्षक, एवं जल सहिया की निगरानी में कालाजार उन्मूलन के लिए घर घर जाकर छिड़काव कार्य किया जाएगा साथ ही लोगों को छिड़काव के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments