समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने जिला समाज कल्याण विभाग एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने क्रमवार विभिन्न योजनाओं के संबंध में *जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सुमन गुप्ता एवं प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) / महिला सुपरवाइजर (एलएस)* आदि से जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से *टेक होम राशन (टीएचआर)* के संबंध में जानकारी हासिल की। जिस पर सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि जेएसएलपीएस द्वारा टीएचआर का वितरण आज से किया जाना है। उन्होंने सभी सीडीपीओ को अपने – अपने क्षेत्र के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जेएसएलपीएस के साथ बैठक कर टीएचआर वितरण में आ रही दिक्कतों की जानकारी लेने और शतप्रतिशत टीएचआर का वितरण अविलंब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को समन्वय कर सभी प्रखंडों के मुख्य एसएचजी को टैग कर बाजार समिति के माध्यम से थोक दर पर कुछ सामग्री उपलब्ध कराने के दिशा में भी पहल करने को कहा। उपायुक्त ने क्रमवार *मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना* आदि की जानकारी ली। जिन प्रखंडों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था। वहां के सीडीपीओ को लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त कर स्वीकृत करने को कहा। उन्होंने लाभुकों से संबंधित डाटा आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय (शिक्षा विभाग) से प्राप्त करने को कहा। कहा कि एक सप्ताह में इन योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाएं और अपना प्रदर्शन सुधारें। *कुपोषण उपचार केंद्रों का करें निरीक्षण*सभी सीडीपीओ को अपने – अपने क्षेत्र स्थित संचालित कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) का निरीक्षण करने को कहा। केंद्र की वर्तमान व्यवस्था कैसी है उसका जायजा लेने को कहा। एमटीसी में इंट्री व एक्सिट रजिस्टर का संचालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच करें। साथ ही सभी सीडीपीओ को अलग – अलग लक्ष्य दिया। कहा कि लक्ष्य से कम बच्चें नहीं होने चाहिए। इसकी मानीटरिंग नियमित की जाएगी। उन्होंने केंद्रों में उपलब्ध बेड के अनुरूप बच्चों का प्रतिमाह उपचार करने को कहा। कोई बेड खाली नहीं रहे इसे सुनिश्चित करेंगे। *केंद्रों में सुनिश्चित करें एलपीजी कनेक्शन* समीक्षा क्रम में उपायुक्त श्री चौधरी ने सभी सीडीपीओ एवं एलएस को संबंधित एजेंसियों से एलपीजी गैस कनेक्शन सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि कोई भी ऐसा केंद्र नहीं छूटे जहां कनेक्शन नहीं हो। इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुछ फूड आइटम विभाग द्वारा दिए जा सकते हैं, जिसे केंद्रों में पकाने की आवश्यकता पड़े। इसलिए शत प्रतिशत केंद्रों में गैस कनेक्शन करवा लें। *कल्याण विभाग की योजनाओं का भी किया समीक्षा* उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने *जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रवि शंकर मिश्रा* से प्री *मैट्रिक छात्रवृति योजना, अनुसूचित जाति – जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, साइकिल वितरण योजना, कियोस्क निर्माण योजना, आदिवासी कला केंद्र निर्माण योजना, कब्रिस्तान घेराव/जाहेरथान घेराव* आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने विभाग द्वारा संचालित *चिकित्सा अनुदान योजना*का लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को मिले इसके लिए एसटी बहुल गांवों में चिकित्सकों की तैनाती करने एवं उसका मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। वहीं, *वन अधिकार अधिनियम के तहत वन पट्टा* के लिए रद आवेदनों की जानकारी ली। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया। मौके पर संबंधित विभागों के कर्मी उपस्थित थे।