रामगढ़: शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने गोला प्रखंड का दौरा किया।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी में गोला में बनाए जा रहे मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स का निरीक्षण कर जिला अभियंता जिला परिषद रामगढ़ से कार्य प्रगति की जानकारी ली इस दौरान उन्होंने मार्केटिंग कांपलेक्स के कार्य संचालन के संबंध में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।मार्केटिंग कंपलेक्स के निरीक्षण के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल कार्यालय गोला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचल अधिकारी गोला श्री अनिल कुमार से अंचल कार्यालय में हो रहे राजस्व संबंधित कार्यों की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने अंचल कार्यालय अंतर्गत संधारित की जाने वाली उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, कार्य विभाजन, स्टॉक पंजी, कैश बुक, एडवांस पंजी सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की एवं अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने राजस्व संबंधित मामलों जैसे म्यूटेशन, रजिस्ट्रेशन, अतिक्रमण सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने सहित अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।