बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत् आज ’’विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’’ एवं ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के अंतर्गत उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा द्वारा मुरहू प्रखण्ड के हांसा पंचायत के हांसा गाँव में आम बागवानी योजना में आम पौधा लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगाठ (15 अगस्त, 2022) के अवसर पर 75 सप्ताह पूर्व 12 मार्च, 2021 को ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया। ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के तहत 19 जुलाई, 2021 से 01 अगस्त, 2021 के बीच मनरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उक्त योजना का शुभारंभ उपायुक्त द्वारा पारंपरिक रूप से किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त द्वारा पौधारोपण कर ग्रामीणों को योजना से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। मौके पर उपायुक्त ने श्रीमती ललिता देवी को योजना से पूर्ण रूप से लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य है कि किसानों की आजीविका वृद्धि होगी। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के साधनों में बढ़ोतरी हेतु एवं ग्रामिणों को रोजगार मुहैया कराने हेतु वित्तीय वर्ष 2021-2022 में खूँटी जिले में कुल 1381 एकड़ क्षेत्र में 152768 आम पौधा एवं 35644 इमारती पौधा लगाया जा रहा है। जिसमें कुल 1953 किसान लाभान्वित होेेेेेेेेंगे। अड़की-120 एकड़, कर्रा-78.67 एकड़, खूँटी-356.66 एकड़, मुरहू-141.5 एकड़, रनियां-72.5 एवं तोरपा-454.67 एकड़ में आम बागवानी की जा रही है। बागवानी योजना के देख-भाल के लिए कुल 326 बागवानी मित्र का चयन किया गया है। जिन्हें एक वित्तीय वर्ष में 100 कार्य दिवस का रोजगार दिया जाएगा। *बिरसा हरित योजना के तहत जिले में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य– उपायुक्त* ===================== उपायुक्त ने कहा कि आम बागवानी के साथ-साथ रसदार फलों की खेती पर भी जोर देने की आवश्यकता है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी की अच्छी उपलब्धि रही है। इस वित्तीय वर्ष में इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए सामूहिक सहभागिता जरूरी है। अधिकाधिक लोगों को इस से जोड़े और उन्हें पौधों के साथ उसमें आने वाले फलों की अहमियत के बारे में जागरूक करें। उन्होंने अधिकारियों को पंचायत स्तर पर लोगों को प्रेरित करने, लोगों को जागरूक करने एवं पौधे की सही से देखभाल एवं उसकी सुरक्षा हेतु जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहभागिता से एक बड़े क्षेत्रफल में बागवानी का कार्य आसानी से किया जा सकता है। मौके पर उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों को जागरूक करने के क्रम में कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी के सफल क्रियान्वयन से किसान आत्मनिर्भर बनेंगे।