37.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsBokaroसामाजिक दूरी तथा मास्क को लेकर बोकारो शहरी क्षेत्रों में चलाया जा...

सामाजिक दूरी तथा मास्क को लेकर बोकारो शहरी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है विशेष अभियान

बोकारो :- आज दिनांक 21 जुलाई, 2020 को तीसरे दिन विशेष अभियान के तहत जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री जेम्स सुरीन अपने निर्धारित क्षेत्रों सेक्टर-8, 9, 11 में सुबह-सुबह भ्रमण के दौरान सेक्टर-11 पेट्रोलपंप पर आये लोगो को पेट्रोलपंप संचालको को निदेश दिया कि बिना मास्क पहने लोगो को पेट्रोल नही दे। साथ ही संचालको को भी कहा कि पेट्रोल देने के समय समाजिक दूरी अवश्य रखे।■ जो व्यक्ति मास्क नही लगाए थे उन्हें उठक बैठक कराया-*जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री जेम्स सुरीन सेक्टर-11 से आगे चलने पर सेक्टर-8 व 9 के क्षेत्रों के चौक चौराहों एवं विभिन्न दुकानों के दुकानदारों को भी लास्ट वारलिंग दिए कि मास्क नही पहने हुए लोगो कोई समान नही दे। साथ ही दुकानों में सामाजिक दूरी भी रखे। उन्होंने सड़क पर आने-जाने व मोटरसाईकिल तथा टेम्पू चालको को भी जो मास्क नही लगाए थे उन्हें भी उठक बैठक कराया तथा अगली वार दोबारा गलती करने पर कानूनी कार्रवाई व जुल्माना राशि भी बसूलने का निदेश दिया।

Most Popular

Recent Comments