16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - आपसी समन्वय से विकास कार्यो के गतिरोध को करें दूरःआयुक्त

पलामू – आपसी समन्वय से विकास कार्यो के गतिरोध को करें दूरःआयुक्त

प्रमंडल व जिलास्तरीय पदाधिकारियों के आपसी समन्वय से पलामू प्रमंडल की विकास कार्यो की गतिरोध को दूर करें। विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे कार्यो का निरीक्षण/भ्रमण, नियमित मॉनिटरिंग व समीक्षा से योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आयेगी। यह बातें आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी ने कहीं। वे आज आयुक्त कार्यालय में प्रमंडल स्तरीय विभिन्न विभागों के विकास कार्यों एवं कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। पुस्तक वितरण की धीमी प्रगति पर गंभीर हुए आयुक्त, कहा- पुस्तक ही नहीं बटेगा तो कैसे पढ़ेंगे विघार्थीशिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने बच्चों के बीच पुस्तक वितरण की धीमी प्रगति पर गंभीरता जताते हुए कहा कि पुस्तक ही नहीं बंटेगा तो विघार्थी कैसे पढ़ेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को एक्टिव होकर गढ़वा व लातेहार जिलों का भ्रमण कर समीक्षा करने और प्रमंडलक्षेत्र के तीनों जिले पलामू, गढ़वा व लातेहार में 15 अगस्त के पूर्व तक सभी बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराने का सख्त निदेश दिया। आयुक्त ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए चयनित विघालयों में शिक्षण कार्य हेतू चयनित शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया। साथ ही स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता दिलाने संबंधी आवेदन राज्य को शीघ्र भेजने का निदेश दिया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि पलामू से आवेदन भेजा जा चुका है, जबकि गढ़वा व लातेहार से भेजने की प्रक्रिया चल रही है। आयुक्त ने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना की राशि अपलोड करने एवं समायोजन के कार्यो में गति लाकर 31 अगस्त तक पूर्ण करने का निदेश दिया। प्राथमिकता के तहत करायें सरकारी संस्थानों के चापाकलों को दुरूस्तपेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी ने प्रमंडलक्षेत्र के संपूर्ण विघालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवन, थाना, ब्लॉक, तहसील कचहरी एवं अन्य सरकारी संस्थानों की सूची लेकर प्राथमिकता के तहत चापाकलों को दुरूस्त कराने का निदेश दिया। साथ ही फ्लोराइड प्रभावित स्थानों पर फ्लोराइड ट्रिटमेंट प्लांट लगाने का निदेश दिया। लातेहार के करमडीह पीकेट में लो-वोल्टेज की समस्या करायें दूरआयुक्त ने पलामू प्रमंडल के तीनों जिले पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के सभी गांवों में बिजली कनेक्शन देने तथा लातेहार जिले के करमडीह पीकेट में लो वोल्टेज की समस्या का शीघ्र निदान करने का निदेश दिया। वहीं बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्री-पेड मीटर लगाने की व्यवस्था हेतु पहल करने का निदेश दिया। पानी देकर कृषि कार्य हेतु सिंचाई कार्यो को दें बढ़ावासिंचाई विभाग की समीक्षा में आयुक्त ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को गढ़वा एवं लातेहार के जलाशय से किसानों को पानी देकर कृषि कार्य हेतु सिंचाई को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि धनरोपनी में किसानों को पानी जरूर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही रबी फसलों को भी पानी की आवश्यकता होने पर उपलब्ध कराएं। वहीं पांकी बराज एवं बटाने जलाशय योजना में भू-अर्जन एवं पुनर्वास में आ रही समस्याओं को दूर करते हुए उपलब्ध राशि रैयतों के बीच वितरित करने का निर्देश दिया। वहीं मंडल डैम के कैनाल के लाइनिंग में आ रही सामाजिक समस्याओं का निदान हेतु पहल करने, गढ़वा जिले के कनहर बराज योजना का निविदा प्रक्रिया को पूर्ण करने तथा अनराज जलाशय से संबंधित समस्याओं को भी दूर करने का निर्देश मुख्य अभियंता को दिया। प्राथमिकता के आधार पर करायें मेदिनीनगर-पांकी पथ का निर्माण कार्यआयुक्त ने सड़क निर्माण की समीक्षा करते हुए पथ अंचल के अधीक्षण अभियंता को मेदिनीनगर-पांकी सड़क निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने एवं गारू- महुआडांड़ की खराब सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ इस संबंध में विभागीय सचिव को पत्र भेजने की बातें कहीं। इसके अलावा अधीक्षण अभियंता कोपथों का निरीक्षण करने एवं निरीक्षण प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया। ब्रीड इंप्रूवमेंट पर दें विशेष ध्यानआयुक्त ने पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक को ब्रीड इंप्रूवमेंट पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया। वहीं को-ऑपरेटिव के कार्यों उर्वरक की उपलब्धता और कालाबजारी मुक्वित वितरण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। आयुक्त ने उक्त विभागों के अलावा वाणिज्य कर विभाग, वन विभाग, प्रदूषण, खनन आदि विभागों से संबंधित कार्यो की समीक्षा की। बैठक में आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी के अलावा क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक पलामू श्री सुमन, उपनिदेशक कल्याण मतियस विजय टोप्पो, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक शिव नारायण साहू, उपनिदेशक खान राजेश कुमार पांडेय, पथ अंचल, मेदिनीनगर के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार रजक, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मुकेश कुमार, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार, पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बिरजू लिंडा, उपनिदेशक जनसंपर्क आनन्द के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी सहित प्रमंडल स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments