उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के निर्देश पर आज दिनांक 30 जुलाई 2021 को समाहरणालय स्थित एनआईसी के सभागार से विवाह निबंधन प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर सभी नगर निकाय के पदाधिकारीयों को वर्चुअल माध्यम से तकनीकी तथा नियमावली संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण पलामू जिला अवर निबंधक श्री धर्मेंद्र कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री रणवीर सिंह तथा इडीएम श्री पंकज पांडे ने दी। प्रशिक्षण के दौरान जिला अवर निबंधक श्री धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विवाह के वक्त लड़की की उम्र 18 साल तथा लड़के की उम्र 21 साल रहना अनिवार्य है। इसके अलावा उन्होंने सभी दस्तावेजों को अप्रूव करने के बाद ही प्रमाण पत्र जारी करने हेतु निर्देश दिया।वही प्रशिक्षण दे रहे जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री रणवीर सिंह ने बताया कि विवाह निम्बन्धन प्रमाण पत्र हेतु आवेदक को संबंधित प्रज्ञा केंद्र में आवेदन करना होगा। उन्होंने विवाह निबंधन प्रमाण पत्र निर्गत करने संबंधित सभी शर्त तथा आपत्ति के बारे में विस्तार से बताया। वही मौके पर मौजूद इडीएम श्री पंकज कुमार पांडेय ने प्रशिक्षण के दौरान लाइव डेमो दिखा कर सभी नगर निकाय के पदाधिकारियों को विवाह निबंधन प्रमाण पत्र निकालने की ट्रेनिंग दी।