रामगढ़: शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कोरोना के तहत हो रहे कार्यों तथा राजस्व संबंधित मामलों की समीक्षा की।लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाली नदियों के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से जागरूक करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी पतरातू को पतरातू डैम के मद्देनजर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी चितरपुर को विशेष रूप से नदियों के आसपास रह रहे लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध हुए कार्यों तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आवास मित्र एवं स्वयंसेवकों के माध्यम से कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।इंदिरा आवास योजना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिन प्रखंडों में अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है वहां जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ग्राम सभा के माध्यम से लाभुकों का चयन करने एवं जल्द से जल्द कार्य पूरा करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन अखबारों के माध्यम से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से प्राप्त हो रही समस्याओं के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।लगातार बारिश से लोगों को हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने एवं वैसे सभी लाभुकों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए लाभुकों को इंटरक्रॉपि