तेनुघाट डैम में अचानक पानी का दबाव बढ़ने के बाद शनिवार सुबह डैम के छह फाटकों को खोला गया। इससे दामोदर नदी के दोनों किनारे के नीचले इलाकों में बाढ़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। शनिवार अपराह्न *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने तेनुघाट डैम* का निरीक्षण किया। उनके साथ *अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार, पेटरवार बीडीओ श्री शैलेंद्र कुमार चौरसिया, बेरमो बीडीओ श्रीमती मधु कुमारी, जिला आपदा प्रबंधक श्री शक्ति कुमार, स्थानीय कार्यपालक अभियंता* आदि उपस्थित थे। उपायुक्त ने डैम पर पानी के दबाब को देखा। कहा कि पानी और बढ़ सकता है, जिससे डैम के और फटकों को भी खोला जा सकता है। *इसलिए निचले इलाके के लोगों को शर्तक करें, माइकिंग व अन्य माध्यमों से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए सूचित करें। साथ ही बेरमो, पेटरवार व अन्य संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आश्रय गृह चिन्हित करने, ग्रामीणों के लिए दवा, फुड पैकेट्स आदि* की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिला आपदा विभाग को अलर्ट मोड में रहने व अन्य जरूरी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने को कहा। *डैम से संबंधित अधिकारियों को डैम का फाटक खोलने से पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो से अनुमति प्राप्त करने को कहा। उपायुक्त श्री चौधरी ने अनुमंडल कार्यालय में भी सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भी कई दिशा – निर्देश दिया।* साथ ही किसी भी परिस्थिति से अविलंब जिला प्रशासन को अवगत कराने को कहा।