उपायुक्त रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि संध्या 6:00 बजे राजमहल थाना अंतर्गत ग्राम जामनगर में अईनुल हक़ पिता मंजूर हक, सफु टोला थाना राजमहल की मृत्यु हो जाने से अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया था। आज पूर्वाहन 11:00 बजे फिर से कुछ अनियंत्रित भीड़ आक्रोशित हो गयी, जिसे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों द्वारा समझा-बुझाकर शांत किया गया। मामले में दंडाधिकारी के निर्देशानुसार बल प्रयोग भी किया गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है साथ ही वहां अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है।उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए फिलहाल धारा 144 लागू कर दी गई है।वही उपायुक्त डीआईजी संथाल परगना, पुलिस अधीक्षक साहिबगंज कल शाम से ही स्थिति पर नजर रखने हेतु कैंप कर रहे हैं।उपायुक्त ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें, सोशल मीडिया पर आने वाली सूचनाओं एवं भ्रामक खबर पर ध्यान न दे और इसे बिना सोचे समझे ऐसी सूचना आगे ना फैलाएं। उन्होंने आम जनता से यह भी कहा कि भ्रामक खबरें एवं ऐसे किसी भी घटना की सूचना तुरंत जिला एवं पुलिस प्रशासन को करें।