13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsईमानदारी के मिसाल बने मंत्री जगरनाथ महतो

ईमानदारी के मिसाल बने मंत्री जगरनाथ महतो

रांची – झारखंड बोर्ड का 12th बोर्ड का रिज़ल्ट आ गया और जैसा की आपको मालूम होगा इस बार अपने जेएमएम के नेता और शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो ने भी 12 का परीक्षा दिया था पर इस परीक्षा मे वो पास नहीं कर पाये , जगरनाथ महतो जी शिक्षा मंत्री थे अगर वो चाहते तो आसानी से परीक्षा पास कर सकते थे पर उन्होने ईमानदारी का मिसाल दिया और कहा की अगर जिंदा रहे तो फिर परीक्षा देंगे और पास होंगे | आपको यहा हम बता दे मंत्री जी ने 10 की पढ़ाई कर राखी है और उनकी दिली इच्छा है की वो 12 पास कर जाये लेकिन अपनी मेहनत के बल पर | कोई नहीं इस बार ना सही अगली बार हम ऊपरवाले से प्रथना करते है की शिक्षा मंत्री जी स्वस्थ्य रहें और 12 के परीक्षा की पास करें | पूरे झारखंड की जनता का प्यार उनके साथ है |

Most Popular

Recent Comments