18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - डीसी – एसपी ने जिला टॉपर्स के साथ किया संवाद

बोकारो – डीसी – एसपी ने जिला टॉपर्स के साथ किया संवाद

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री चंदन झा ने झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) से माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा के टॉप छह एवं उच्च माध्यमिक (इंटर) के सभी संकाय के टॉप छात्र – छात्राओं के साथ संवाद किया।* मौके पर उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निलम आइलिन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती रेनुका तिग्गा उपस्थित थी। *डीसी – एसपी ने क्रमवार सभी छात्र – छात्राओं का परिचय प्राप्त किया। उनका नाम एवं उनके विद्यालयों की जानकारी ली। किन विषयों में छात्र – छात्राओं की रूचि है, रूचिकार विषय में कितने अंक प्राप्त किए और आगे की क्या योजना है। उसके संबंध में विस्तार से जानकारी ली। द्वय पदाधिकारियों ने छात्र – छात्राओं से आगे की पढ़ाई को लेकर कुछ मार्ग दर्शन भी दिया। छात्र – छात्राओं से पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका लक्ष्य क्या है ? इसे भी जाना और उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी।* छात्र – छात्राओं से संवाद के क्रम में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने कहा कि मन में जो हो, वहीं करना। जिस विषय में रूचि हो, उसी विषय को आगे लेकर चलना। किसी के द्वारा थोपे गए बात पर आगे मत बढ़ना। उन्होंने लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कहीं। कहा कि आप सभी जिले के लिए गौरव हैं। आगे भी जिला, राज्य व देश का नाम रौशन करें। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इन छात्र – छात्राओं का एक वाट्स एप समूह बनाने का निर्देश दिया। मौके पर *पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा* ने भी सभी छात्र – छात्राओं की हौंसला – अफजाई की। कहा कि सिमित संसाधनों में सबों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसे आगे भी जारी रखें। उन्होंने भी छात्र – छात्राओं से विस्तृत संवाद किया। छात्र – छात्राएं चार्टेड अकाउंटेंट, इंजीनियर, सिविल सर्विसेज आदि में जाएंगे इसकी जानकारी ली और उचित मार्ग दर्शन दिया। उपस्थित *अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावात* ने कहा कि पढ़ाई तो जरूरी है ही लेकिन, पढ़ाई के साथ – साथ खेल भी जरूरी है। इसलिए पढ़ाई के बाद जो खाली समय बचता है उसमें अपना कोई भी पसंदीदा खेल खेले। वहीं, *जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीलम आइलीन टोप्पो* ने कहा कि यह पहला मौका है जब छात्र – छात्राओं के साथ उपायुक्त – पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी संवाद कर रहे हैं। उन्होंने इस क्षण को यादगार बताते हुए छात्र – छात्राओं को आगे बढ़ने का आह्वान किया। यह छात्र – छात्राएं रहें उपस्थित *माध्यमिक परीक्षा 2021* – विवेक दत्ता (उत्क्रमित उच्च विद्यालय ब्राह्मण द्वारिका), सरस्वती कुमारी (रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास), कौशल कुमार (जेएमभी रिप्लेसमेंट एरिया माराफारी), राहुल दास (जनता उच्च विद्यालय पुण्डरू ), सुमन कुमारी ( उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाधाडीह) सूरज टुडू (आश्रम आवासीय विद्यालय तुलबुल ), लक्ष्मी कुमारी (उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाधाडीह), प्रियंका कुमारी (उच्च विद्यालय तारानारी), वरुण कुमार पाण्डेय (उच्च विद्यालय तारानारी), ओनम कुमारी (उच्च विद्यालय तारानारी), रेखा कुमारी (उच्च विद्यालय तारानारी), खुशबू कुमारी (उच्च विद्यालय तारानारी), रहमत अंसारी (उच्च विद्यालय तारानारी)। *उच्च माध्यमिक (इंटर) परीक्षा 2021* – *विज्ञान संकायः* पवन कुमार महतो ( भूषण प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह), अर्पित मिश्रा (श्रमिक प्लस टू उच्च विद्यालय तुपकाडीह), अभिषेक कुमार (एस. एल. आर्य इंटर कॉलेज तुपकाडीह) ।*वाणिज्य संकायः* रिया मोदक ( रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास), अभिमन्यु कुमार राणा (बोकारो स्टील सिटी कॉलेज), पूर्णिमा कुमारी (एस एल आर्य इंटर कॉलेज), रूबी कुमारी ( डी. वी. सी प्लस टू उच्च विद्यालय चंद्रपुरा) ।*कला संकायः* डोली कुमारी (सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय पिण्ड्राजोरा), पूनम कुमारी ( भूषण प्लस टू उच्च विद्यालय नवाडीह) एवं सुनीता कुमारी ( सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय पिण्ड्राजोरा) ।*मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।*

Most Popular

Recent Comments