18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

साहिबगंज – जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं रूटीन इम्यूनाइजेशन कार्यों से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों से कहा कि बहुत से राज्यों में पूर्णा संक्रमण की तीसरी लहर अपना दस्तक दे रही है अतः इस स्थिति को देखते हुए हमें अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है तथा यह हमें पूरी सतर्कता बरतते हुए कोरोना संक्रमण से अपने जिले को सुरक्षित रखने हेतु कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है।■कोरोना टेस्ट की समीक्षा….बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी अंचलाधिकारी हो से प्रखंड वार पिछले 10 दिनों के दौरान हुई कोरोना टेस्ट की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पूर्व में निर्धारित किए गए लक्ष्य प्रतिदिन 1000 आरटीपीसीआर टेस्ट विरुद्ध पिछले 10 दिनों में हासिल की गई उपलब्धि की जानकारी ली इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी टेस्टिंग को गति को और तीव्र बढ़ाते हुए प्रतिदिन 300 ट्रू टेस्ट एवं प्रतिदिन रैट के माध्यम से कम से कम 2,000 टेस्ट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमित लोगों को चिन्हित कर उनका तत्काल उपचार किया जा सके और हम जिले में संक्रमण की रफ्तार को फैलने से पहले ही रोक सके।बैठक के दौरान बताया गया कि पिछले 10 दिनों में 11 कोरोना संक्रमण के नए मामले प्रकाश में आए हैं, जिसकी एवज में उपायुक्त ने जिले के पॉजिटिविटी रेट को कम करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा सैंपल कलेक्शन पर फोकस करते हुए टेस्टिंग गतिविधियों पर जोर देने का निर्देश भी दिया।■टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा…..समीक्षा बैठक के दौरान टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में अभी तक 267000 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जिसमें से 127000 लोगों ने कोविड-19 की अपनी पहली डोज़ पूर्ण कर ली है। इसी बाबत समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने अपने कार्यालय में फ्रंटलाइन वर्कर का 07 दिनों के अंदर दूसरा डोज लगवाना सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।■ घर-घर जाकर टीकाकरण करने की योजना…..टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने सिविल सर्जन साहेबगंज को निर्देश दिया की 45 से 60 एवं 60 से ऊपर के लोगों को घर-घर जाकर टीकाकरण करने की योजना बनाएं इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में प्रखंडों के लिए अतिरिक्त वाहन की व्यवस्था की गई है जिनके जरिए घर-घर जाकर टीकाकरण लगवाना सुनिश्चित कराएं।■रूटीन इम्यूनाइजेशन की समीक्षा…इस दौरान रूटीन इम्यूनाइजेशन की समीक्षा करते हुए बताया गया कि, कई प्रखंडों में रूटीन इम्यूनाइजेशन की गति धीमी पड़ी है एवं कई प्रखंडों में हर हफ्ते होने वाले रूटीन इम्यूनाइजेशन सेशन की दर घटी है। इन्हीं विषयों पर समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि, वह किसी भी प्रकार से रूटीन इम्यूनाइजेशन को बाधित ना होने दें एवं सेशन मिस न होने दें।उपायुक्त ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि वह प्रखंड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक के दौरान आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया एवं एवं को रूटीन इम्यूनाइजेशन के लिए प्रेरित करते हुए उनका प्रशिक्षण पुनः करवाएं साथ ही आने वाले दिनों में रूटीन इम्यूनाइजेशन की गति बढ़ाएं। बैठक के द्वारा उपायुक्त ने प्रखंड वार्ड रूटीन इम्यूनाइजेशन की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने प्रखंड के बीपीएम से डाटा एंट्री का कार्य समय करवाते रहें।

Most Popular

Recent Comments