उपायुक्त शशि रंजन,उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज व पांकी के विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने बुधवार को नीलांबर-पितांबरपुर प्रखंड में साबुन उत्पादन इकाई एवं पलाश मार्ट का संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया।इसे लेकर लेस्लीगंज पंचायत सचिवालय में जेएसएलपीएस की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गयी थी जहाँ उद्घाटन के पूर्व जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर आधिकारिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।लेस्लीगंज पंचयात सचिवालय में साबुन का होगा उत्पादनअतिथियों द्वारा उद्घाटन के पश्चात लेस्लीगंज पंचयात सचिवालय में जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा पलाश ब्रांड अंतर्गत साबुन का उत्पादन किया जायेगा।वहीं पलाश ब्रांड के तहत ही नीलांबर-पितांबरपुर में पूर्व से ही अगरबत्ती का उत्पादन भी किया जा रहा है साथ ही प्रखंड में औद्योगिक सिलाई केंद्र की भी स्थापना की गयी हैं।इसके अलावे पुराने बाजार में पलाश मार्ट के उद्घाटन से जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा निर्मित पलाश ब्रांड के विभिन्न प्रोडक्ट लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे।कार्यक्रम में रोजगार साधन सेवी को किट वितरण का शुभारंभ किया गयाजेएसएलपीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रोजगार साधन सेवी को किट वितरण का शुभारंभ किया गया जिसके तहत प्रखंड के लिए नियुक्त तीन रोजगार साधन सेवी को किट प्रदान किया गया जिसके पश्चात जिले के विभिन्न प्रखंडों में नियुक्त रोजगार साधन सेवी को किट प्रदान किया जायेगा।इन रोजगार साधन सेवी लोगों द्वारा 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों को DDU-GKY के तहत प्रशिक्षण दिलाने एवं संगठित क्षेत्र में रोजगार दिलाने में मदद किया जाता है।कार्यक्रम में सीसीएल वितरण के तहत नौ आजीविका समूह के महिलाओं के बीच एक-एक लाख का चेक प्रदान किया गया।इसके साथ ही सीइएफ वितरण के अंतर्गत पांच समूह की महिलाओं के बीच 25-25 हज़ार रूपये का चेक प्रदान किया गया।महिलाएं पहले घर की चारदीवारी में ही रहती थी,लेकिन जेएसएलपीएस से जुड़कर बना रही है खुद की अलग पहचान: विधायक,पांकीकार्यक्रम में जेएसएलपीएस की दीदियों को संबोधित करते हुए पांकी विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने कहा कि पहले गांव की महिलाएं अपने घरों में ही बैठी रहती थी जिसके वजह से उनके खाली समय का सदुपयोग नहीं हो पाता था लेकिन अब वे जेएसएलपीएस से जुड़कर खुद की अलग पहचान बना रही है।उन्होंने कहा कि प्रखंड में 1189 समूहों का बैंक खाता खुला हुआ है यह हर्ष का विषय है।उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी दीदियों से वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।सखी मंडल के उत्पादों को मिलेगा व्यापक बाजार: उपायुक्तमौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड में पलाश मार्ट के खुलजाने से सखी मंडल के उत्पादों को व्यापक बाजार मिलने में सहूलियत होगी।उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में दीदियों द्वारा अलग-अलग वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है जिसके तहत नीलांबर-पीताम्बरपुर में भी अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है साथ ही अगरबत्ती की पूरी पैकेज़िंग भी स्थानीय दीदियों द्वारा ही किया जाता है।उन्होंने कहा कि प्रखंड में उच्च दर्जे का सिलाई मशीन लगाया जा रहा है जिससे सिलाई के व्यवसाय से जुड़कर महिलाएं अपना जीविका चला सकेंगी।उन्होंने भविष्य में दाल मिल लगाने की भी संभावना जतायी।उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस का एकमात्र उद्देश्य सखी मंडल की दीदियों को आर्थिक रूप से संबल बनाना है।उन्होंने सभी महिलाओं से टीका अवश्य रूप से लेने की बात कही,उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र दवाई टीका ही है।सखी मंडल की दीदियों द्वारा निर्मित उत्पादों को मिलेगी एक नयी पहचान:डीडीसीकार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि पलाश को जिला स्तर से आगे ले जाकर राष्ट्रीय स्तर पर एवं आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर का ब्रांड बनाना है जो आपकी सहभागिता से ही संभव हो पायेगा।उन्होंने कहा कि प्रखंड में पलाश मार्ट खुलने से सखी मंडल की दीदियों द्वारा निर्मित उत्पादों को एक नयी पहचान मिल सकेगी। उन्होंने भविष्य के लिए सभी सखी मंडल की दीदियों को शुभकामनाएं दी।इसी तरह कार्यक्रम को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील राय एवं जेएसएलपीएस के डीपीएम बिमलेश शुक्ला ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में उपायुक्त शशि रंजन,उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील राय,जेएसएलपीएस के डीपीएम बिमलेश शुक्ला,बीपीएम शिव उपाध्याय,जेएसएलपीएस के ही डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नवल किशोर राजू, नागेश्वर कुमार व अन्य उपस्थित थे।