28.1 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - नीति आयोग के आकांक्षी ज़िलों की सूची में साहिबगंज दूसरे...

साहिबगंज – नीति आयोग के आकांक्षी ज़िलों की सूची में साहिबगंज दूसरे स्थान पर

माह मार्च से जून 2021 में आकांक्षात्मक जिलों द्वारा की गई वृद्धिशील प्रगति में साहिबगंज आकांक्षी (Aspirational) जिलों की सूची में दूसरे स्थान पर है।नीति आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक़ डेल्टा रैंकिंग ने पांच विकासात्मक क्षेत्रों में 112 से अधिक आकांक्षात्मक जिलों द्वारा की गई वृद्धिशील प्रगति को ध्यान में रखा गया है।नीति आयोग ने आकांक्षी ज़िले के महीनेवार प्रगति की डेल्टा रैंकिंग की घोषणा की है। जिसमे साहिबगंज ज़िला स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में से सभी विकासशील मानकों को पूरा करता हुआ तीसरे स्थान पर काबिज़ हो पाया है।वहीं उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा है कि 112 से अधिक आकांक्षी जिलों के प्रगति में वृद्धि के अनुसार साहिबगंज जिला स्वस्थ्य और समृद्ध राज्य के सपने को और प्रगाढ़ करते हुए स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में आकांक्षी जिलों के डेल्टा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है जो स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत तथा जिला प्रशासन के सफल नेतृत्व का नतीजा है। उन्होंने कहा आगे आने वाले दिनों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से बेहतर प्रयास किए जाते रहेंगे तथा जिले कि यह प्रगति आगे भी जारी रहेगी।

Most Popular

Recent Comments