12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - अनुकंपा समिति ने 24 मामलों पर की सुनवाई

बोकारो – अनुकंपा समिति ने 24 मामलों पर की सुनवाई

समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को *उपायुक्त कुलदीप चौधरी* ने *जिला अनुकंपा समिति* की बैठक की। बैठक में *उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सहायक निदेशक श्री रवि शंकर मिश्रा, स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती मनीषा वत्स, वाणिज्यकर के सहायक आयुक्त* समेत अन्य उपस्थित थे। *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने क्रम वार सभी मामलों की गहनता से समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने आवेदक द्वारा किए गए *आवेदन, उनकी शैक्षणिक योग्यता, परिवार के सदस्यों की जानकारी उनकी एनओसी और संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों* की जानकारी ली। उपायुक्त ने विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए *कुल 24 मामलों* पर सुनवाई की और स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में पाया गया कि *ज्यादातर आवेदनकर्ताओं द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र* संलग्न नहीं किया था। सभी को सप्ताह भर में संबंधित प्रमाण पत्र जिला स्थापना कार्यालय को समर्पित करने को कहा गया। *आवेदन पर तिथि व समय का रहें स्पष्ट उल्लेख*बैठक में उपायुक्त ने *जिला स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती मनीषा वत्स* को सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को पत्र जारी कर आगे से सुनिश्चित करने को कहा कि अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन में आवेदनकर्ता द्वारा आवेदन देने की तिथि व समय उनसे अंकित करवा लें। आवेदन में आवेदन करने की तिथि व समय का स्पष्ट उल्लेख रहें। साथ ही, विभाग अपने पास ऐसा कोई मामला लंबित नहीं रखेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे। परिवार के सदस्यों से आवेदन प्राप्त होने के बाद उसे स्थापना शाखा को अविलंब उपलब्ध कराएंगे। *इन विभागों से संबंधित मामलों पर हुई सुनवाई* शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास, बोकारो थर्मल पावर स्टेशन, सामान्य शाखा, अंचल कार्यालय चंद्रपुरा, लघु सिंचाई प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग, अंचल कार्यालय नावाडीह, जिला जनसंपर्क कार्यालय, वन प्रमंडल बोकारो, बाजार समिति चास आदि। बैठक में सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी व आवेदनकर्ता उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments