18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - आयुक्त ने प्रमंडलस्तर पर की समाज कल्याण विभाग के कार्यो...

पलामू – आयुक्त ने प्रमंडलस्तर पर की समाज कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा

आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी ने आज जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्य-योजना की प्रमंडल स्तरीय समीक्षा की। आयुक्त कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी के कार्यो में खराब प्रदर्शन करने वाली 5-5 पर्यवेक्षिकाओं का रेटिंग करते हुए सूचि तैयार करने का निदेश संबंधित जिला समाज कल्याण पदाधिकारियों को दिया। पर्यवेक्षकों को कलस्टर स्तर पर बैठक कर आंगनबाड़ी के कार्य एवं केन्द्रों की स्थिति में सुधार का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी केन्द्रों का शत प्रतिशत भ्रमण करना सुनिश्चित करें, शिकायत नहीं मिलनी चाहिए की पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण नहीं किया है। प्रत्येक पर्यवेक्षक को उनके क्षेत्र के केन्द्रों की जानकारी होनी चाहिए। आयुक्त ने कहा कि प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले पलामू, लातेहार एवं गढ़वा के सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को वैक्सीनेट कराने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि सेविका एवं सहायिका को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु शत प्रतिशत टीका लगवाना सुनिश्चित कराएं, ताकि भविष्य में सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का निर्णय लिया जाता है, तो बच्चों को संक्रमण का खतरा नहीं रहे। बच्चों पर संक्रमण का कुप्रभाव न पड़े, इसलिए वैक्सीनेशन कराना आवश्यक है। आयुक्त तीनों जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुकन्या योजना, कन्यादान योजना में किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही समाज कल्याण विभाग के निदेशक के निर्देश के आलोक में संबंधित जिला समाज कल्याण विभाग में रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति प्रक्रिया अगस्त माह के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के बाद वे खुद पर्यवेक्षकों के साथ जूम मीटिंग करेंगे। आयुक्त ने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में 5-5 पौधा लगाए जाने संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि शीघ्र पौधा लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि केंद्रों पर बच्चों को शुद्ध वायु मिल सके। उन्होंने तेजस्विनी के कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। आयुक्त ने प्रमंडल क्षेत्र में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए जाने संबंधित कार्यों को पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन लेने की मशीन एवं जरूरत के अन्य उपकरण लगवाने की बात कही। आयुक्त ने आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को सहिया के साथ भी समन्वय रखने की बातें कही। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित बच्चों का शत प्रतिशत आधार पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। बैठक में आयुक्त के सचिव-सह- निदेशक कल्याण मतियस विजय टोप्टो, पलामू के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान लातेहार की रेनू रवि एवं गढ़वा की पूर्णिमा कुमारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments