देवघर । साइबर थाना की पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी बन कर ठगी करने वालों में से 15 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सुचना मिली कि विभिन्न थाना क्षेत्रो में इलेक्ट्रॉनिक एप्प्स पर रिवॉर्ड देने व कैश बैक का ऑफर देकर लोगो को ठगे जा रहा हैं और भोली भाली जनता की गाढ़ी कमाई को हजम किये जा रहा हैं। सुचना पर एसपी श्री सिंह ने साइबर डीएसपी नेहा बाला व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया और करों थाना क्षेत्र के दिगबाद गांव , पथरोल थाना क्षेत्र के करैयाटांड़ गांव, कुंडा थाना क्षेत्र के तेतरिया बाँधडीह, व गौरीपुर गांव एवं पत्थड्डा ओपी के करहैया गांव में छापेमारी कर कुल 15 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न कस्टमरों को फर्जी मोबाइल नंबर से केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगते हैं साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एप्प के साइट पर छेड़छाड़ कर तथा फ़ोन पे कस्टमर को कैश बैक तथा अन्य ई वॉलेट पर कैश बैक व रिवॉर्ड के नाम पर मोटी रकम की कमाई का प्रलोभन देकर उससे ठगी करते थे। इतना ही नही ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने एवं चालू करने के लिए उसे अपने जाल में फंसा लेते है और उसके मोबाइल पर ओटीपी भेज कर उससे हासिल कर उसके खातों को मिनटों में खाली कर देते हैं। ये लोग लोगों के आधार कार्ड, एटीएम कार्ड के बंद होने की बात कहकर झांसे में ले लेते हैं और उससे सीवीवी नंबर, एटीएम नंबर आदि ले लेते हैं और उसे बड़ी आसानी से चुना लगा देते हैं। इतना ही नहीं येलोग इतना शातिर है कि विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट एप के पर भी मनी रिक्वेस्ट भेज कर उसे ओटीपी ले लेते हैं और उसके खातों को पलक झपकते ही साफ कर देते हैं। येलोग एप्प के साइट पर जाकर उससे छेड़छाड़ करते हैं और ग्राहक सेवा अधिकारी के नंबर पर अपना नंबर एडिट कर ग्राहकों को बड़ी आसानी से फंसा लेते हैं। इनलोगों के पास से इसके पास से 27 मोबाइल, 36 सिम , 15 एटीएम, 04 पासबुक, 04 चेक़बूक, 01 लैपटॉप भी बरामद किया हैं। आपराधिक इतिहास के बारे में पूछने पर डीएसपी श्री जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में से किशोर दास तथा अर्जुन मंडल का आपराधिक इतिहास हैं जो क्रमशः नगर थाना व फररक्का थाना में आरोपित है। शेष अन्य के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही हैं। अभी जानकारी अभी नही मिली हैं।मिलते ही बता दिया जाएगा कि ये लोगों का आपराधिक इतिहास हैं या नही। पूछताछ जारी हैं।*गिरफ्तार साइबर आरोपियों का नाम*गिरफ्तार साइबर आरोपियों में से अनुज मंडल, किशोर दास, उदित दास, कमलेश दास, रोहित दास, कमलेश दास नंदलाल कुमार, पवन मंडल, मुकेश मंडल,भारत मंडल, अभिमन्यु मंडल, रूपेश मंडल, नंदलाल मंडल, व नित्यानंद दास शामिल हैं। *छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का नाम*छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी नेहा बाला के अलावे साइबर थाना प्रभारी सुधीर पोद्दार, साइबर इंस्पेक्टर महेंद्र दास, एसआई,पंकज कुमार निसाद, संगीता रजवार, मनोज मुर्मू, रूपेश कुमार, स्वरूप भंडारी अघनु मंडल, आतिश कुमार तथा अन्य आरक्षी शामिल थे।जान मारने के नियत से जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज*देवघर। नगर थाना मैं जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है यह प्राथमिकी राजा माता के बयान पर तीन नामजद सहित एक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई है जिक्र है कि बीती रात राजा महथा बरमसिया विश्ववरेया कॉलोनी निवासी अपने साथी महादेव महथा के साथ बाइक पर सवार होकर उसका घर खरबारी छोड़ने के लिए आया हुआ था और वहां से लौट रहा था तभी जैसे ही वह नंदन पहाड़ के समीप रेलवे ओवरब्रिज के समीप पहुंचा तो दो बाइक पर सवार चार लोग खड़े थे जिसमें से एक दिनेश महथा, दूसरा रिंकू महथा तीसरा गोविंद मारिक तथा चौथा अज्ञात था जिसने उसे रोकते हुए गाली गलौज करने लगा तभी दिनेश महथा ने कहा कि तुम जो जमीन में 16 लाख रुपये कमाए हो तुमको नही देंगे तब राजा ने कहा कि क्यों नही दोगो हमलोग सभी मिलकर कमाए हैं हम लेंगे इसी में कमर से पिस्टल निकालते हुए गोविंद मारिक ने कहा कि तुम जिंदा बचोगे तब न पैसा लोगो और उसके जान मारने की नीयत से फायरिंग कर दिया लेकिन मिस हो गया तभी दिनेश महथा ने भी कमर से पिस्टल निकाला और उस पर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर दिया जिसमें उसके पीठ पर गोली लग गई और वे बाइक से गिर गया तभी सभी भाग खड़ा हुए। इसी बीच राजा ने अपने दोस्त महादेव महथा को बुलाया और महादेव पहुंच कर उसे अचेत अवस्था मे सदर अस्पताल ले गया जहां उसका इलाज करवाया। डॉक्टर के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इधर गोली लगने की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार सहित नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों से मामले की जानकारी ली और उसके फर्द बयान के आधार पर प्राथिमिकी दर्ज कर सभी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।