रामगढ़: अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत हेहल सहित अन्य क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कुल 3 जगहों पर छापेमारी की गई। जिसके उपरांत दो स्थानों पर अवैध रूप से स्टोन क्रशिंग के कार्य में लगे दो वाहनों को जप्त किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु तीव्र गति से छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में आज पतरातू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई है और संबंधित लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।**जांच अभियान के दौरान अंचल अधिकारी पतरातू, थाना प्रभारी पतरातू सहित अन्य उपस्थित थे।*