आज साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के एनएसएस वालंटियर का सात दिवसीय स्पेशल कैंप का समापन कार्यक्रम बड़ा पंचगढ़ विद्यालय में आयोजित किया गया।समापन कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपायुक्त रामनिवास यादव एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने शिरकत की। इस दौरान उपायुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, प्रभारी प्राचार्य साहिबगंज महाविद्यालय एवं उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।समापन कार्यक्रम के दौरान वॉलिंटियर्स ने 07 दिनों के प्रशिक्षण में सीखे गए अपने सनम अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने सातों दिन सामूहिक प्रयास से महिला जागरूकता,स्वच्छता से संबंधित आवश्यक जानकारियां, वैक्सीनेशन लेने हेतु लोगों को जानकारी दी एवं लोगों में जागरूकता फैलाया।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 07 दिनों में उन्होंने उन्हें जो सीख मिली है। वह यह सभी सीख अपने जीवन में उतारे तथा इसी तरह लोगों को जागरुक करते रहें। उपायुक्त श्री यादव ने छात्रों से कहा कि जागरूकता की पहली शुरुआत अपने घरों से होती है अतः वह सभी अपने घरवालों को प्लास्टिक का उपयोग ना करने, वैक्सीन लेने, सशक्त समाज बनाने हेतु अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करते रहें।उपायुक्त ने बताया कि एनएसएस का उद्देश्य बच्चों में समाज सेवा का भाव लाना तथा विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता लाते हुए जिला प्रशासन एवं सरकार की मदद करना है।इन्हीं उद्देश्यों के साथ सभी छात्र छात्राएं यह प्रण लें कि वे आगे आने वाले समय में लगातार अपने प्रयासों को जारी रखेंगे प्रदूषण के खिलाफ लोगों को सशक्त करते रहेंगे, पानी बचाने,वृक्ष लगाने,स्वच्छता बनाए रखने,बेटियों को स्कूल भेजने जैसे गंभीर विषयों पर भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करेंगे।उपायुक्त रामनिवास यादव ने छात्र-छात्राओं से अपने कार्य अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह लगातार पहाड़िया गांव के निरीक्षण पर लगातार जाते रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने कई गांव में पानी की व्यवस्था सुदृढ़ की है साथ ही अदरो गांव में 100% लोगों को वैक्सीनेशन को सुनिश्चित भी कराया है।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के माध्यम से उपायुक्त ने कहा कि वह जिले में किसी भी नेत्रहीन बच्चे, दिव्यांग या कोविड-संक्रमण में माता पिता को खो चुके बच्चे जो पढ़ने लिखने में असमर्थ हों उन बच्चों की सूचना जिला प्रशासन को दें,जिला प्रशासन उनकी सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेगाकार्यक्रम के दौरान एनएसएस वॉलिंटियर्स ने अपने कार्य अनुभव से संबंधित अनुभव बताते हुए, जिन गांव में कैंप किया एवं वहां लोगों को किस प्रकार जागरूक किया आदि विषयों पर अपने विचार प्रकट किए।