13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
Homeझारखंड - 13 आईपीएस अफसरों का तबादला

झारखंड – 13 आईपीएस अफसरों का तबादला

राँची : सरकार ने राज्य के 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. बोकारो जोन के आईजी के पद पर पदस्थापित प्रिया दुबे को स्थानांतरित करते हुए आईजी ट्रेनिंग बनाया गया है इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार की रात जारी कर दी गयी है.जानिए कौन, कहां गयेबोकारो जोन आईजी के पद पर पदस्थापित प्रिया दुबे का ट्रांसफर कर अगले आदेश तक आईजी ट्रेनिंग रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.हजारीबाग एसपी के पद पर पदस्थापित कार्तिक एस एसपी सीआईडी बनाया गया है.राज्यपाल के परि सहायक मनोज रतन चौथे को हजारीबाग एसपी बनाया गया है.पाकुड़ एसपी के पद पर पदस्थापित मणिलाल मंडल को एसीबी एसपी बनाया गया है.सीआईडी एसपी अंजनी कुमार झा को गढ़वा एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है। लातेहार एसपी के पद पर पदस्थापित प्रशांत आनंद को एसपी एटीएस बनाया गया है। गुमला एसपी के पद पर पदस्थापित एचपी जनार्दन को पाकुड़ एसपी बनाया गया है.कोडरमा एसपी के पद पर पदस्थापित एहतेशाम बकारीव को गुमला एसपी बनाया गया है.गढ़वा एसपी के पद पर पदस्थापित श्रीकांत सुरेश राव हो तेरे को एससीआरबी के पद पर पदस्थापित किया गया है.रांची ट्रैफिक एसपी के पद पर पदस्थापित अंजनी अंजनी को लातेहार एसपी बनाया गया है.चतरा एसपी के पद पर पदस्थापित ऋषभ कुमार झा को रेल जमशेदपुर एसपी बनाया गया है.सिटी एएसपी जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित कुमार गौरव को कोडरमा एसपी बनाया गया है.एसडीपीओ सरायकेला के पद पर पदस्थापित राकेश रंजन को एसपी चतरा बनाया गया है.

Most Popular

Recent Comments