रामगढ़: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 20 अगस्त से 30 अगस्त तक सहियाओं तथा आंगनबाड़ी कर्मियों के द्वारा घर घर जाकर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों तथा किशोर किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जानी है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह बहुत जरूरी है कि समय-समय पर उनकी डीवार्मिंग की जाए। इसके साथ ही यह भी बहुत जरूरी है कि अभिभावकों को भी कृमि मुक्ति हेतु खिलाए जाने वाले एल्बेंडाजोल के फायदों की पूरी पूरी जानकारी हो। इस दौरान उन्होंने 20 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर अभिभावकों को डीवार्मिंग के फायदों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।*बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन, डी आर सी एच ओ, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को माइक्रो प्लान बना कर कार्य करने एवं हर एक बच्चे को कृमि मुक्ति हेतु एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का निर्देश दिया।**बैठक के दौरान सिविल सर्जन श्री प्रभात कुमार द्वारा सभी को इस वर्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करने के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने सभी को बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन बेहद जरूरी है एवं जिन घरों में कोरोना के संक्रमित मामले हैं उनमें बच्चों एवं किशोर किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली नहीं दी जानी है।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने एल्बेंडाजोल की गोली खाने के उपरांत किसी भी प्रकार की प्रतिकूल घटना के प्रबंधन हेतु सिविल सर्जन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष योजना बनाने का निर्देश दिया।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम में कार्य करने वाले सभी कर्मियों का प्रशिक्षण जल्द से जल्द पूरा करने एवं प्रशिक्षण के दौरान