24.1 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - उपायुक्त की अध्यक्षता मे पूर्वी सिंहभूम जिले के माननीय...

पूर्वी सिंघभूम – उपायुक्त की अध्यक्षता मे पूर्वी सिंहभूम जिले के माननीय उच्च न्यायलय मे लंबित वादों की समीक्षा

आज उपायुक्त श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता मे पूर्वी सिंहभूम जिले के माननीय उच्च न्यायलय मे लंबित वादों की समीक्षा किया गया । इस समीक्षा मे पूर्वी सिंहभूम जिले मे 727 बादों मे से मात्र 140 वाद अवशेष है, जिनका प्रति शपथ पत्र दायर करना है, जिसमें 4 वाद कोट ऑफ कंटेंट से संबंधित है । उपायुक्त ने सभी अवशेष बचे सभी 140 वादों को प्राथमिकता के आधार पर इस महीना के अंत तक प्रति शपथ पत्र दायर करने हेतू निर्देश सरकारी अधिवक्ता को दिया । उपायुक्त ने आवश्यकता पड़ने पर वादों के निष्पादन हेतू बाहर से भी अधिवक्ता का सहयोग लेने का निर्देश दिया । साथ ही साथ 140 मे से 4 वाद जो कोर्ट ऑफ कंटेंट से संबंधित है, उन्हें दो दिनों के अंदर प्राथमिकता के आधार पर प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया है । जिले मे सबसे अधिक अंचलाधिकारी पूर्वी सिंहभूम के वाद है । इस बैठक मे वरीय पदाधिकारी एडीएम (विधि व्यवस्था), अनुमंडलाधिकारी धालभूम, जिला भू-अर्चन पदाधिकारी, विशेष बंदोवस्त पदाधिकारी स्वर्णरेखा, सीओ मानगो आदि उपस्थित थे ।

Most Popular

Recent Comments