आज उपायुक्त श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता मे पूर्वी सिंहभूम जिले के माननीय उच्च न्यायलय मे लंबित वादों की समीक्षा किया गया । इस समीक्षा मे पूर्वी सिंहभूम जिले मे 727 बादों मे से मात्र 140 वाद अवशेष है, जिनका प्रति शपथ पत्र दायर करना है, जिसमें 4 वाद कोट ऑफ कंटेंट से संबंधित है । उपायुक्त ने सभी अवशेष बचे सभी 140 वादों को प्राथमिकता के आधार पर इस महीना के अंत तक प्रति शपथ पत्र दायर करने हेतू निर्देश सरकारी अधिवक्ता को दिया । उपायुक्त ने आवश्यकता पड़ने पर वादों के निष्पादन हेतू बाहर से भी अधिवक्ता का सहयोग लेने का निर्देश दिया । साथ ही साथ 140 मे से 4 वाद जो कोर्ट ऑफ कंटेंट से संबंधित है, उन्हें दो दिनों के अंदर प्राथमिकता के आधार पर प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया है । जिले मे सबसे अधिक अंचलाधिकारी पूर्वी सिंहभूम के वाद है । इस बैठक मे वरीय पदाधिकारी एडीएम (विधि व्यवस्था), अनुमंडलाधिकारी धालभूम, जिला भू-अर्चन पदाधिकारी, विशेष बंदोवस्त पदाधिकारी स्वर्णरेखा, सीओ मानगो आदि उपस्थित थे ।