उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को सुना।जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।उपायुक्त ने सभी शिकायत के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया।जनता दरबार में लेस्लीगंज से आयी मानती देवी ने उपायुक्त को बताया कि उनके पति स्वर्गीय बनवारी मांझी लेस्लीगंज थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे जो दिनांक 31 मई 2016 में रिटायर हो गये थे।सेवा से रिटायर होने के पश्चात पैसे एवं इलाज के अभाव में उनके पति की मृत्यु 1 मई 2017 को होगयी लेकिन अब तक उनको सेवा निवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाया है ना ही बकाया वेतन और ना ही पेंशन मिल पाया है।अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने पति की सेवा निवृत्ति का लाभ दिलवाने,बकाया वेतन का भुगतान करवाने एवं पेंशन चालू करवाने हेतु अनुरोध किया।इसी तरह तरहंसी से आये कामेश कुमार ने अपने लिए आवास की मांग की।जनता दरबार मे पेंशन से जुड़े कुल 3 मामले आयेआज के जनता दरबार मे विभिन्न प्रखंडों से जुड़े कुल 3 मामले आये जिसमे वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन शामिल थे।उपायुक्त ने सभी पेंशन संबंधित आवेदन को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए 15 दिनों के भीतर स्वीकृत करने का निर्देश दिया।आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी,वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व म्यूटेशन से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया।