उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार में रूटीन इम्यूनाइजेशन सुनिश्चित कराने, कोरोना सैंपल जांच एवं लोगों को कोविड का टीका लगाने हेतु मेडिकल टीम द्वारा आज हरिप्रसाद, रामपुर गांव, टोपरा, दुर्गास्थान, एवं अन्य दियारा क्षेत्रों का दौरा किया गया।पूर्व में उपायुक्त श्री यादव द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक माह के नियमित टीकाकारण में दियारा क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच 0 से 02 वर्ष की आयु के बच्चों का नियमित टीकाकरण अधिक से अधिक सैंपल जांच करते हुए सभी लोगों को कोविड-19 का टीकाकारण में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया था। इसी संबंध में कार्यवाही करते हुए मेडिकल टीम द्वारा दियारा क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच 0 से 02 वर्ष की आयु के बच्चों का नियमित टीकाकरण, लोगों के सैंपल की जांच तथा उनका टीकाकरण भी किया गया। साथ ही मेडिकल टीम ने वहां लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लेने हेतु प्रेरित भी किया।