18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - दिशा की बैठक को लेकर उप विकास आयुक्त ने किया...

बोकारो – दिशा की बैठक को लेकर उप विकास आयुक्त ने किया समीक्षा बैठक

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को *उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री जय किशोर प्रसाद* ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से वर्ष 2018 को संपन्न *जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)* की बैठक में उठाए गए बिंदुओं के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की। मौके पर उन्होंने क्रमशः *स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, जिला आपूर्ति शाखा, जिला कल्याण विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत विभाग, केसीसी लोन, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन विभाग, खनन विभाग, राजस्व, सिंचाई समेत अन्य विभागों* के पदाधिकारियों से विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर समीक्षा की और आवश्यकता के अनुरूप प्रतिवेदन में सुधार करने का निर्देश दिया। साथ ही, ऐसे विभाग जिन्होंने पिछली दिशा की बैठक में उठाए गए बिंदुओं से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन अब तक कार्यालय को उपलब्ध नहीं किया है। उन्हें जल्द से जल्द प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। *उप विकास आयुक्त* ने संबंधित सभी पदाधिकारियों को ससमय बैठक में प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने की बात कहीं। *उल्लेखनीय हो कि, शनिवार को समाहरणालय सभागार में माननीय सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र श्री पशुपति नाथ सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक प्रस्तावित है।* बैठक में *अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, डीसीएलआर श्री जेम्स सुरीन, जिला खनन पदाधिकारी श्री गोपाल दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, परियोजना पदाधिकारी श्री मानीकचांद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार* समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments