डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रात्रिकालीन ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों की भी कोविड जांच की जायेगी। पूर्व में यहां दिन में आने-जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों की जांच की सुविधा थी। यात्रियों की कोविड जांच को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने आज डालटनगंज रेलवे स्टेशन के वीआईपी लांज में स्टेशन मास्टर एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी यात्रियों की कोविड जांच पर बल दिया गया। एसडीओ ने कहा कि सभी के लिए कोविड जांच जरूरी है। विशेषकर दूसरे जगहों से आने वाले यात्रियों की जांच से उनमें संक्रमण का पता चल सकेगा और पलामू में संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। उन्होंने शत प्रतिशत यात्रियों का कोविड जांच की आवश्यक बताया। उन्होंने इसके लिए रेलवे प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के टीम को कोविड जांच में लगाने के लिए सिविल सर्जन से बात कर ट्रेनों के आगमण-प्रस्थान की सूची उपलब्ध कराते हुए ट्रेनों के समय के पूर्व कोविड जांच टीम लगाने की बातें कही। एसडीओ ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों से भी कोविड जांच कराने का अपील किया है, ताकि समय रहते संक्रमण का पता चल पाये और इलाज संभव हो सके और संक्रमण फैलने से भी बचाव हो सके। स्टेशन मास्टर अनिल कुमार तिवारी ने भी सभी यात्रियों की कोविड जांच करने की जरूरत बताते हुए जिला प्रशासन के प्रयास में सहयोग करने की बात कही, ताकि यहां आनेवाले यात्रियों की कोविड जांच हो सके।बैठक में एसडीओ राजेश कुमार साह के साथ स्टेशन मास्टर अनिल कुमार तिवारी, रेलवे के अन्य पदाधिकारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर, जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी तथा स्थानीय शहर थाना के एसआई शसौरभ कुमार उपस्थित थे।बैठक समाप्ति के बाद ही एक एक्सप्रेस स्टेशन पर आ खड़ी हुई। इस ट्रेन से उतरे यात्रियों की कोविड जांच एसडीओ के नेतृत्व में कराई गयी। उन्होंने यात्रियों से भी कोविड जांच एवं वैक्सीनेशन के लिए आगे आने की बातें कही।