13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - बाढ़ के हालात का जायजा लेने ग्रामीणों के बीच पहुंचे...

साहिबगंज – बाढ़ के हालात का जायजा लेने ग्रामीणों के बीच पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी

अनुमंडल पदाधिकारी सदर साहिबगंज हेमंत सती के नेतृत्व अंचलाधिकारी एवं अंचल कर्मियों की टीम ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से साहिबगंज ज़िले अंतर्गत आने वाले दियारा क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों से बाढ़ के स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रामनगर, रामपुर, टोपरा एवं अन्य गांव का दौरा किया। उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिले के दियारा क्षेत्रों में आने वाले कुछ पंचायत में बाढ़ का पानी से लोग प्रभावित होते हैं। उन पर प्रशासन नजर रखे हुए है, एवं जिला प्रशासन बाढ़ से प्रभावित होने पर जान उनकी हर संभव मदद करेगा साथ ही प्रशासन प्रयासरत रहेगा कि जान माल की कोई क्षति ना हो।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री सती ने ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए हर एहतियात बरत रहा है तथा ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बाढ़ की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविरों की स्थापना कर ली गई है एवं ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के साथ उन्हें अन्य सुविद्याएं भी मुहैय्या करायी जाएंगी। इस दौरान उन्होंने प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी को निर्देश दिया नदी के जल स्तर पर आवश्यक नजर बनाए रखें साथ ही दियारा क्षेत्रों की स्थिति से लगातार अवगत होते रहे।उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि स्थिति बिगड़ने पर तत्काल दियारा क्षेत्रों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं एवं उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

Most Popular

Recent Comments