उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में कृषि,पशुपालन,गव्य विकास, सहकारिता,एवं मत्स्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई।पीएम किसान,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी, पशुपालन,गव्य विकास,एवं गव्य विकास आदि विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गई।उपायुक्त श्री रंजन ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी लाभुकों को लाभान्वित करने की बात कही साथ ही इन कार्यों में होने वाली परेशानी का निष्पादन करने का निदेश दिया।उन्होंने जिले के सभी योग्य कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी से जोड़ने की बात कही साथ ही उपायुक्त ने पिछले दिनों विशेष अभियान के तहत बैंकों में भेजे गये नये आवेदन के निष्पादनों की भी जानकारी ली इस दौरान उन्होंने पाया कि पिछले सात दिनों में एसबीआई द्वारा सिर्फ 39 केसीसी का निष्पादन किया गया है वहीं ग्रामीण बैंक की ओर से 170 केसीसी स्वीकृति प्रदान की गयी है।इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 24 आवेदनों का निष्पादन किया गया है।उपायुक्त ने तीनों बैंकों के प्रबंधकों को इस कार्य में तेजी लाने की बात कही।उन्होंने कहा कि अगर आपको आवश्यकता पड़े तो संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर प्रखंड कार्यालय के मानव बल का उपयोग कर इस कार्य में तेज़ी लाये।उन्होंने सभी बैंकों को इंटरनल रिव्यु करने की भी बात कही।उन्होंने कहा कि बेवजह कैसीसी फॉर्म रिजेक्ट करने,बेवजह लाभुक को दौड़ाने वाले बैंकरों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।बैठक में डीसी ने कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा कर दिशा निर्देश दिया।इसी तरह गव्य विकास की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लाभुकों को पशुधन का वितरण के दौरान गव्य विकास पदाधिकारी को विभाग द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन करते रहने की बात कही।इसी तरह उन्होंने मत्स्य विभाग के भी समीक्षा की।बैठक में उपायुक्त के अलावा गव्य विकास पदाधिकारी,नाबार्ड के डीडीएम समेत विभिन्न बैंकों से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे।