महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना का क्रियान्वयन राज्य के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला तथा प्रखंड स्तर पर स्वयं सहायता समूह द्वारा दीदी बगिया में इमारती पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पांकी प्रखंड के हुरलोंग पंचायत में भी दीदी बगिया योजना चलाया जा रहा है, जिस का अवलोकन करने आज उप विकास आयुक्त पांकी प्रखण्ड पहुंची।इस दौरान उप विकास आयुक्त ने हुरलोंग पंचायत की कामरून बीबी के दीदी बगिया का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि पौधों का विकास संतोषजनक नहीं है। इसके तहत उन्होंने लाभुक तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा दिए। इसके अलावा उन्होंने दीदी बगिया के लाभों को भुगतान के नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त ने पुरानी बागवानी योजना का भी स्थल निरीक्षण किया। क्षेत्र भ्रमण के दोरान उप विकास आयुक्त पगारखुर्द पंचायत पहुंची। वहां उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 5 एकड़ भूमि में पौधा रोप कर आम बागवानी की शुरुआत की। इस दौरान उप विकास आयुक्त पांकी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ उक्त योजना से संबंधित समीक्षा करती हुईं भी नजर आयीं। उन्होंने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना से पलामू जिले के किसान आत्मनिर्भर तथा समृद्ध बनेंगे। उन्होंने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी की अच्छी उपलब्धि रही है। इस वित्तीय वर्ष में इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए सामूहिक सहभागिता जरूरी है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि अधिकाधिक लोगों को इस योजना से जोड़ें और उन्हें पौधों के साथ आने वाले फलों की अहमियत के बारे में जागरूक करें।