उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने बुधवार को *सेक्टर पांच स्थित बीएसएल के स्वास्थ्य केंद्र में निर्माणाधीन आरटीपीसीआर लैब* का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे एजेंसी से अब तक हुए कार्य के संबंध में पूछा। लैब के तैयार कमरों, उसमें इंस्टाल मशीनों व उसके कार्य के संबंध में जाना। लैब में कैसे सैंपल आएंगा, कहा सैंपल संग्रह होगा, कैसे व किस कमरे में जांच होगा आदि की जानकारी ली। प्रशासनिक कक्ष एवं चिकित्सकों/लैब तकनिशियनों का आराम कक्ष कहा होगा उसे भी देखा। *उपायुक्त ने शेष कार्य को कार्यरत एजेंसी को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डा. जितेंद्र सिंह आदि को इसकी मानीटरिंग एवं शेष कार्य को जल्द पूर्ण कराने को लेकर दिशा – निर्देश दिया।* *उल्लेखनीय हो कि, जिले में आरटीपीसीआर लैब का कार्य लगभग अंतिम चरण पर हैं। जल्द ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा। इसका संचालन शुरू हो जाने से जिले में ही आरटीपीसीआर का जांच संभव होगा। अभी सैंपल जांच के लिए जिला आस – पास के जिलों पर निर्भर है।