आज पूरे झारखंड राज्य मे World day against witch Hunting मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर सभी प्रखंडों में महिला स्वयं सहायता समूह की दीदी ने डायन कुप्रथा के नाम पर अत्याचार को समाप्त करने एवं डायन कुप्रथा जैसे गंभीर विषयों पर लोगों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों के कलस्टर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ग्रमीण महिलाओं की बैठक आयोजित कर उसमे डायन प्रथा, उसके दुष्प्रभाव और इससे मुक्ति हेतू चर्चा की गई ।इस दौरान सभी ने डायन कुप्रथा को समाप्त करने हेतु सामूहिक रूप से शपथ ली, स्लोगन के माध्यम से अपने गाँव मे वाल पेटिंग / चार्ट पेपर के माध्यम से जन समुदाय मे प्रचार-प्रसार किया, ग्राम संगठन के द्वारा अपने गाँव मे डायन कुप्रथा के विरूद्ध जागरूकता रैली का आयोजन कियाकार्यक्रम में उक्त सभी कार्य COVID-19 प्रोटोकोल का अनुपालन करते हुए सुनिश्चित किया गया।इसी संबंध में आज साहिबगंज सदर प्रखंड के सकरी गली कलस्टर के अंतर्गत रामपुर पंचायत भवन में सकरीगली आजीविका महिला संकुल संगठन में डायन कुप्रथा के विरुद्ध संदेश को पढ़कर सुनाया गया और शपथ लिया गया, इस दौरान जागरूक रैली भी निकाली गई साथी कोविड-19 वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वैक्सीन लगने का आग्रह किया गया।इसी प्रकार का कार्यक्रम गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य गांव, बरहेट संथाली, रामपुर पंचायत, मंडरो प्रखंड एवं अन्य पंचायतों में भी आयोजित किया गया ।