उपायुक्त के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने चैनपुर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अवैध भंडारण कर रखे गए बालू को जब्त कर लिया। चैनपुर प्रखंड के नरसिंहपुर पथरा, कोकेया, लिधकी, पूर्वडीहा, दुलही आदि गांवों में छापेमारी कर बालू को जब्त किया है।इसमें करीब 650 ट्रैक्टर बालू होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं एसडीओ ने स्टोन चिप्स लदे एक ट्रैक्टर को पकड़कर चैनपुर थाना को सुपुर्द किया। एसडीओ के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप का माहौल है। छापेमारी कार्रवाई में चैनपुर के थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता एवं अंचल अधिकारी संजय बाखला भी थे।