14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - मुहर्रम पर नहीं होगा अखाड़ा, नहीं निकलेगी ताजिया जुलूस

बोकारो – मुहर्रम पर नहीं होगा अखाड़ा, नहीं निकलेगी ताजिया जुलूस

समाहरणालय सभागार में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने शुक्रवार 20 अगस्त को होने वाले *मुहर्रम* को लेकर गुरुवार को *जिला स्तरीय शांति समिति* की बैठक की। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावात, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार, सभी बीडीओ – सीओ, मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, सभी थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।बैठक में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों से सभी को अवगत करवाया। साथ ही वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण एवं इसके थर्ड वेब की संभावना को बताया। कहा कि *ऐसे में हमें और सजग और शतर्क रहना होगा। मुहर्रम में इस बार भी अगले वर्ष की भांति अखाड़ा (लाठी खेला) एवं ताजिया जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। किसी भी तरह के भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं होगी। ताजिया को संबंधित स्थान (चौक) पर रखने पर सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करते हुए लोग इबादत करेंगे।* नियाज – फतिया ( इबादत) के दौरान लोगों को कोविड – 19 के तहत दिए दिशा – निर्देशों का अनुपालन करना होगा। छह गज की सोशल डिस्टैंसिंग के साथ मास्क एवं सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को कहा। उपायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर विशेष फोकस करने को कहा। *निर्देश दिया कि सभी शाम को एक बार पुनः प्रखंड स्तर पर समिति की बैठक कर जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों से मुहर्रम समिति व संबंधित लोगों को जानकारी दें।* उन्होंने समाज के लोगों से *शांतिपूर्ण माहौल में मास्क एवं सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करते हुए इबादत* करने का अपील किया। *पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा* ने कहा कि कोरोना प्रतिबंध का अनुपालन करते हुए अनुशासन के साथ जिस तरह राम नवमी, बकरीद – ईद आदि का पर्व पिछले दिनों मानाया गया है। उसी तरह मुहर्रम का पर्व भी कोविड प्रोटोकाल के अनुरूप मनेगा। सभी दिए गए दिशा – निर्देशों का अनुपालन अपने – अपने क्षेत्र में सुनिश्चित कराएं। सभी दंडाधिकारी, थाना प्रभारी – वरीय अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर काम करें। विधि व्यवस्था की किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में सभी स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे। वहीं, *उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद* ने भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को अपने विवेक से कार्य करने को कहा। राज्य की आपदा विभाग से जारी निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर *अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत* ने सभी थाना प्रभारियों को 107 की कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सूची भेजने को कहा। इस कार्य को अविलंब पूरा करने को कहा। उन्होंने बाजार हाट, मस्जीद के आस –पास, दंडाधिकारी – पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने, अफावहों पर नियंत्रण के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखने आइटी सेल व वरीय पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गस्ती बढ़ाने को कहा। *अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार* ने भी जरूरी दिशा – निर्देश दिया। बैठक में *अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास श्री पुरूषोत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सतीश कुमार झा, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री मुकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर श्री कुलदीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर श्री शैलेंद्र कुमार रजक, पुलिस उप अधीक्षक यातायात श्रीमती पूनम मिंज, आवासीय दंडाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रविशंकर मिश्रा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी* आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments